नागपुर संविधान चौक डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं का जय श्रीराम के नारे और तोड़ फोड़ शर्मनाक निंदनीय हरकत विडियो वायरल

Spread the love

नागपुर संविधान चौक डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं का जय श्रीराम के नारे और तोड़ फोड़ शर्मनाक निंदनीय हरकत विडियो वायरल 

नागपुर के संविधान चौक में स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने बीजेपी के सामने श्रीराम के नारे के साथ गार्डन में तोड़फोड़ की शर्मनाक हरकत का विडियो वायरल हुआ है। जिसमें बताया गया है कि दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र फड़णवीस के चुनावी नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नागपुर संविधान चौक से रैली निकलने वाली थी जिसके पुर्व नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान चौक में स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय श्री राम के नारे लगाए और संविधान चौक में स्थित गार्डन में तोड़फोड़ तहस नहस किया गया।

देवेन्द्र फड़णवीस के नामांकन और संविधान चौक में कार्यकर्ताओं के बीच केन्द्रीय मंत्री गडकरी और बहुजन आम्बेडकरी नेता जोगेन्दर कवाड़े सर और सुलेखा ताई कुम्हारे उपस्थित थीं। नागपुर संविधान चौक स्थित डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने गार्डन में तोड़फोड़ तहस नहस श्रीराम के नारे शर्मनाक निंदनीय है इससे आम्बेडकरी लोगों को आत्मीय ठेस पहुंची है। नागपुर का संविधान चौक फेमस चौंक है यहां बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती बड़े पैमाने स्तर पर मनाई जाती  धरने प्रदर्शन होते हैं। बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र फड़णवीस और बीजेपी कार्यकर्ताओं का राजनीतिक रुप से बहिष्कार होना चाहिए, इस तरह की शर्मनाक हरकतें से बीजेपी कार्यकर्ताओं घिनौनी मानसिकता देखने में मिल रही है। बीजेपी की समरसता से खाने दांत और दिखाने और दिख रहे है।इस लिए बीजेपी को चुनाव में सबक सिखाते हुए वंचित बहुजन अगाड़ी के प्रत्याशी विनय भांगे को वोटिंग कर भारी वोटों से विजय बनाये।

Previous post सड़क दुर्घटना में हुए घायलों से मिलने पहुंचे कलेक्टर
Next post कोई भी पात्र आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित न रहे : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी