KHBNJकहीं हम भुल न जाये नागपूर में 12 अक्तुबर 2024 को ‘परिवर्तन रैली’ का आयोजन

Spread the love

KHBNJकहीं हम भुल न जाये नागपूर में 12 अक्तुबर 2024 को ‘परिवर्तन रैली’ का आयोजन

बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने नागपुर में धम्म दीक्षा के दूसरे दिन, 15 अक्तुबर 1956 को कहा था की, “बुद्ध धम्म से ही दुनिया का उद्धार होगा” इस बात को ध्यान में रखते हुए नागपुर के दीक्षाभूमी परिसर में KHBNJ Team कहीं हम भुल न जाये द्वारा ‘परिवर्तन रैली’ का आयोजन दुसरे दिन भी किया गया था।*

इसके अंतर्गत परिवर्तन रॅली त्रिमूर्ती नगर से शुरु होकर आय.टी. पार्क, साऊथ  अंबाझरी रोड से होते हुए बोधिसत्व चौक, श्रद्धानंद पेठ चौक, लक्ष्मी नगर चौक से होते हुए, बजाज नगर चौक, काचीपूरा चौक, रामदास पेठ से होते हुए लोकमत चौक,  उसके बाद यह रॅली रहाटे कॉलनी चौक पहुंचकर फिर अजनी चौक से निरी की ओर यह रॅली मुड़ी। इसके बाद यह रॅली लक्ष्मी नगर चौक रुककर महापुरुषों का जय-जयकार किया गया। उसके बाद यह रॅली वापसी मे बोधिसत्व चौक होते हुए त्रिमूर्ती नगर पहुंची जहां फिर महिलाओं और विद्यार्थियों द्वारा जोशीले नारों के बाद इस रॅली के समाप्ति की घोषणा की गई।इस *परिवर्तन रैली* में शामिल पुरुषों, महिलाओं और विद्यार्थीओं ने संकल्प लिया हैं कि, चाहे अच्छा हो या बुरा, चाहे धूप हो या तूफान, चाहे सम्मान मिले या अपमान – वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक बहुजन लोग पूर्ण रूप से अपने पौरुष को पुनर्प्राप्त नहीं कर लेते।*

 

Previous post केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने पुलिस ग्राऊंड में किया शस्त्र पूजन
Next post भारत में संस्थानिक हत्याओं का काला अध्याय: लोकतंत्र और न्याय के सिद्धांतों पर गंभीर प्रश्न|*