
विश्व आत्महत्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विश्व आत्महत्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सटेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 एवं मनहित एप की दी जानकारी
बैतूल, 11 सितंबर 2024
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर 10 सितंबर 2024 को जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि आधुनिक समय में मानसिक रोगों एवं तनाव के प्रति जागरूकता, आत्महत्या के कारण मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी पर नियंत्रण के लिये आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और आत्महत्या रोकथाम के महत्व पर जोर देना था। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को आत्महत्या की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई।
तनाव से मुक्त रहने लोगों को जागरूक करे
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.जगदीश घोरे ने बताया कि आत्महत्या के विषय में बात करने का तरीका बदले एवं तनाव से मुक्त रहने हेतु लोगों को जागरूक करें। मानसिक रोग चिकित्सक डॉ.संजय खातरकर द्वारा आत्महत्या के कारण एवं रोकथाम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही शासन द्वारा संचालित नि:शुल्क टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416 एवं मनहित एप की जानकारी दी गर्ई। उन्होंने बताया कि टेली मानस हेल्पलाइन नंबर से सहायता ली जा सकती है।
गेटकीपर परिचय पत्र की शुरुआत
सीएमएचओ डॉ.उईके ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आत्महत्या रोकथाम के उद्देश्य से गेटकीपर परिचय पत्र की शुरुआत की गई। गेटकीपर कार्ड जिला अस्पताल के मन कक्ष से बनेगा। यह परिचय पत्र कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है, जो आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को समझाइश देकर आत्महत्या करने से रोकने का प्रयास करेगा।