*मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया लाइव प्रसारण, स्व सहायता समूहों की महिलाओं को किया प्रशिक्षित, एनयूएलएम हितग्राहियों ने की शिरकत*

Spread the love

*मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया लाइव प्रसारण, स्व सहायता समूहों की महिलाओं को किया प्रशिक्षित, एनयूएलएम हितग्राहियों ने की शिरकत*

सिंगरौली में आयोजित किया गया था मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, हितग्राही हुए शामिल।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में गुरुवार 7 मार्च 2024 को राज्य शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम एवं सिगरौली में होने वाले करोड़ों के विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वेब कास्टिंग के माध्यम से एनयूएलएम हितग्राहियों को संबोधित किया।नगर पालिका सभाकक्ष में दोपहर 2.30 बजे से कार्यक्रम का वेब कास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद भीम बहादुर थापा, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, आनंद पिटिश नागले, किरण झरबडे, प्रवीण सोनी, नोडल अधिकारी केके भावसार, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि राज्य शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन ने शहरी एवं ग्रामीण गरीबों, पथ विक्रेताओं, स्वरोजगार करने वालों और स्व सहायता समूहों की महिलाओं का जीवन आसान बनाया है। उन्होंने कहा कि एनयूएलएम के तहत सारनी निकाय क्षेत्र में भी हजारों हितग्राही योजनाओं का लाभ ले रहे है। इस अवसर पर पथ विक्रेताओं, स्वरोजगार करने वालों और स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का वेब कास्टिंग के माध्यम से संबोधन सुना। इस अवसर पर उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीना, सिटी मिशन मैनेजर मनोज परते, निधि मेरावी रंजीत डोगरे, विनय मदने, मुकेश यादव, प्रकाश डेहरिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous post आदिवासी अत्याचार घटनाओं के खिलाफ आदिवासी सांसद का कोई सवाल जवाब नही। आदिवासी उत्पीड़न घटनाओं के खिलाफ के सवाल पर निकम्मा रहे है ?
Next post मनमर्जी से वाहनों से टोल टैक्स वसुलने की मोदी गारंटीहैकांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष रमजान सिद्धकी के मनमानी टोल वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।