
हृदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न
हृदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न
बैतूल, 29 सितंबर 2024
विश्व हृदय दिवस पर के अवसर पर रविवार को जिला चिकित्सालय में हृदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण एवं जनजागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 51 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 25 मरीजों की ईसीजी की गई तथा हाइपरटेंशन के 15, डायबिटीज के 10, कार्डियो वैस्कुलर डिजीज के 7 मरीज पाए गए जिन्हें उपचार एवं परामर्श दिया गया।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.अशोक बारंगा ने बताया कि वर्तमान में खानपान, तनाव भरी जिंदगी एवं धूम्रपान के कारण युवा वर्ग में भी हृदय रोग के मामले बढ़ रहे हैं। दैनिक जीवन में नमक एवं तेल का कम सेवन करें, तनाव से बचे, समय समय पर ईसीजी, बीपी, शुगर एवं खून की जांच करते रहना चाहिए, हार्ट अटैक के मुख्य लक्षण सीने के बीचों बीच में दर्द होना, एवं पसीना आना है। यह दर्द बाएं हाथ में एवं कंधों में भी महसूस किया जा सकता है। इस प्रकार की तकलीफ होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। जागरूकता शिविर में उपमीडिया अधिकारी महेश गुबरेले, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती दुल्लो बेले एवं नर्सिंग ऑफिसर श्री राकेश देवड़े, श्री संजय गावंडे उपस्थित रहे।