ड्रिलिंग कैंप में बनेगा सांस्कृतिक मंच, नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

Spread the love

*ड्रिलिंग कैंप में बनेगा सांस्कृतिक मंच, नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन*

सारनी। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 28 ड्रिलिंग कैंप में सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया जाएगा। शनिवार को नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद बेबी बिंझाड़े, योगेश बरदे, गणेश महस्की समेत अन्य लोगों ने विधिवत भूमिपूजन किया।

पाथाखेड़ा के वार्ड 28 में करीब 5.28 लाख की लागत से मंच निर्माण होगा।  नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री बरदे ने इंजीनियर एवं टाइम कीपर से सतत निगरानी कर मंच निर्माण करने को कहा। इस अवसर पर उपयंत्री नितिन मीना, कमल बिहारे, बाबू सिंह, शिबू सिंह, बिट्टू बिंझाडे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous post महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव -वंचित बहुजन अगाड़ी ने 11उम्मीवारो की घोषणा देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ विनय भांगे को उम्मीदवार बनाया है।
Next post हृदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न