भारतीय प्रतिभूति बाजार विषय पर निवेशक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

भारतीय प्रतिभूति बाजार विषय पर निवेशक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

बैतूल। विश्व निवेशक सप्ताह के अंतर्गत रविवार को स्थानीय होटल आईसीइन में इन्वेस्टर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एनएसई से अभिजीत नंदमेहर द्वारा निवेशकों को बचत एवं निवेश, वित्तीय नियोजन के स्तम्भ, महंगाई दर, पावर आफ कंपाउंडिंग, निवेश के स्तंभ म्युचुअल फंड, सावरेन गोल्ड बॉन्ड एवं सारथी ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। भारतीय प्रतिभूति बाजार एक परिचय विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को गिफ्ट में टीशर्टस, पानी बोतल एवं किताबें प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन सेबी स्मार्ट ट्रेनर जितेंद्र धुंडे एवं आभार आशीष देशभ्रतार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो.शंकर सातनकर, डॉ.अजय चौबे, प्रो.अनिल सोनी, डॉ.साहेबराव झरबडे, डीके मगरदे, डॉ.लोकेश कुमार, शशिकांत दानी, डॉ.आजाद खातरकर, डॉ.रितु चौबे, डॉ.अभय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Previous post केन्द्रीय मंत्री श्री उईके की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
Next post मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य विभाग ने लिए 22 सैंपल