*छठ पूजा घाट पर होगी चाक चौबंद व्यवस्था, पूजन की तैयारियों को लेकर घाट का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण*

Spread the love

*छठ पूजा घाट पर होगी चाक चौबंद व्यवस्था, पूजन की तैयारियों को लेकर घाट का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण*

सारनी। आगामी छठ पूजा महोत्सव की तैयारियां नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा शुरू कर दी गई है।तैयारियों को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष किशोर वरदे ने बुधवार की शाम सतपुड़ा डेम छठ घाट का निरीक्षण किया। छठ घाट की साफ सफाई एवं कार्यक्रम स्थल के समतलीकरण को लेकर स्वच्छता विभाग को निर्देशित किया। नगरपालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि छठ व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए नगरपालिका द्वारा साफ सफाई , प्रकाश व्यवस्था सहित सभी उचित प्रबंध किए जाएंगे। इस अवसर पर  पार्षद भीम बहादुर थापा, योगेश वरदे, जनप्रतिनिधि कमलेश सिंह, सुधा चन्द्रा, विनय मदने,राजकुमार नागले , अजय साकरे सहित भोजपुरी एकता मंच के कार्यकर्ता विक्की सिंह,पीके सिंह,विक्रम सिंह,सुनील सिंह, भूषण कांति,लक्ष्मण साहू,शिवा गुप्ता,संजीत चौधरी, आदित्य पांडे मौजूद थे।

Previous post खाद्य विभाग ने लिए 14 सैंपल
Next post वनग्राम साकली की चौपाल में संभागायुक्त श्री तिवारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी