
बैतूल लोकसभा से व्यक्तिगत योग्य नही राजनीतिक कारोबारी उधोगपति आंकाओ के प्रत्याशी रामू टेकाम और दुर्गादास उर्फ डीडी ऊईके फिर आमने-सामने
बैतूल लोकसभा से व्यक्तिगत योग्य नही राजनीतिक कारोबारी उधोगपति आंकाओ के प्रत्याशी रामू टेकाम और दुर्गादास उर्फ डीडी ऊईके फिर आमने-सामने
बैतूल हरदा हरसुद लोकसभा अनुसूचित जनजाति सीट के लिए भाजपा ने पुनः दुर्गादास उर्फ डीडी ऊईके और कांग्रेस ने रामू टेकाम को प्रत्याशी बनाया है अर्थात डीडी ऊईके और रामू टेकाम फिर आमने-सामने होंगे। यह उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रत्याशी हारे हुए प्रत्याशी है कांग्रेस ने पुनः प्रत्याशी बनायें जाने का आधार है समझ से परे है, लेकिन कमलनाथ नजदीकी समर्थन खेमे वजह है। भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उर्फ डीडी ऊईके पंचवर्षीय संसदीय समय निष्क्रिय उपलब्धहीन रहा। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए विडंबना रही है कि प्रत्याशी की व्यक्तगत कोई सामाजिक राजनीतिक आधार की उपलब्धि नही रही है राजनीतिक कारोबारियों आंकाओ पर ही आश्रित रहे है। भाजपा कांग्रेस प्रमुख प्रतिद्वंद्वी है,और इसी में से एक निर्वाचित होता है। और क्षेत्र का विकास को भुलाकर नकारा लोकसभा प्रतिनिधि को तब तक झेलते रहना पड़ेगा जब तक लोकप्रतिनिधित्व के कार्य को समझकर भाजपा कांग्रेस के नशे से दूर हो कर उपयुक्त योग्य व्यक्ति को प्रतिनिधि का चयन की आदत नही डालते है। भाजपा और कांग्रेस के नशे को त्यागें और योग्य प्रत्याशी को चुनें।