
76 वां गणतंत्र दिवस पर *लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया गया*
76 वां गणतंत्र दिवस पर
*लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया गया*
भोपाल – दिनांक 26 जनवरी 2025 को रिपब्लिकन विचारधारा का मुखपत्र दैनिक रिपब्लिकन भारत के तत्वावधान में 76 वां रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस ) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा. मोहनलाल पाटील की अध्यक्षता में तुलसी नगर, भोपाल में मनाया गया। सभा में भारत को गणतंत्र देश बनाने में डा बाबासाहब आंबेडकर जी के योगदान* विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में भदन्त सरणकर जी व्दारा बुद्ध वंदना से हुआ। सभा को श्री दलित बन्सोड, रामदास घोंसले, रामु गजभीये, कैलाश वल्ले ने संबोधित किया। सभा में राधेश्याम पटेल, धनराज शेन्डे, प्रकाश रणवीर, दादाराव चक्रनारायण, अमजद सिद्दिकी, विजय नेमा, अजय मिश्रा, शैलेश पाल, चिंतामन पगारे, गणेश खोब्रागडे, संदिप मानकर, नरेंद्र गढ़पाले, पुरुषोत्तम धनमेरिया, राहुल मेश्राम, दिनेश बागडे , उमेश नारनवरे, अशोक वासनिक, विनोद वासनिक , रत्नाकर मेंढे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा मोहनलाल पाटील ने कहा है कि 26 जनवरी 1950 को भारत देश गणतंत्र लागु हुआ। याने संविधान लागू हुआ। हमे लोकतंत्र बचाने संविधान की रक्षा करने की आवश्यकता है। हम आज लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लेते है।