
आमला तहसील व नगर ईकाई पुनर्गठन यशवंत झरबड़े तहसील अध्यक्ष,संजय सातनकर नगर अध्यक्ष नियुक्त
आमला तहसील व नगर ईकाई पुनर्गठन यशवंत झरबड़े तहसील अध्यक्ष,संजय सातनकर नगर अध्यक्ष नियुक्त
दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया के संस्थापक परम् पूज्य डॉ बाबा साहब अम्बेडकर को नमन वंदन करते हुए तथा राष्ट्रीय संरक्षक महाउपासिका मीरा ताई अंबेडकर के धम्म कांरवा को नमन वंदन करते हुए दिनांक 26/01/2025 को करुणा बुद्ध विहार आमला में संस्था के प्रदेश सचिव आयुष्मान शंकर राव शेषकर जी के मुख्य आतिथ्य में एवं जिलाध्यक्ष अधिवक्ता नामदेव नागले की अध्यक्षता में, तथा जिला उपाध्यक्ष आयु इंजिनियर प्रकाश उबनारे जी, जिला महासचिव आयु सहदेव पाटिल, जिला कोषाध्यक्ष आयु तुलाराम चौकीकर जी, प्रोफेसर एस डी डोंगरे जी के विशेष आतिथ्य में तहसील स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्राप्त सहमति पत्र के आधार पर विचार-विमर्श कर तहसील ईकाई का पुनर्गठन कर *जिलाध्यक्ष अधिवक्ता नामदेव नागले* ने *आयु यशवंत झरबड़े जी* को *तहसील अध्यक्ष* एवं उर्जावान युवा साथी *आयुष्मान संजय सातनकर जी* को *नगर अध्यक्ष* नियुक्त किया गया। तथा शिघ्र ही विधिवत संपूर्ण नगर ईकाई के गठन हेतु शीघ्र ही बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।