*मध्यप्रदेश के विभिन्न जन संघर्षों के बीच समन्वय और सहयोग को मजबूत करने के लिए आयोजित बैठक हेतु आमंत्रण-पत्र*

Spread the love

मध्यप्रदेश के विभिन्न जन संघर्षों के बीच समन्वय और सहयोग को मजबूत करने के लिए आयोजित बैठक हेतु आमंत्रण-पत्र

श्री हेमराज बौद्ध

स्थानीय समुदायों की जल, जंगल, जमीन और आजीविका से जबरिया बेदखली और बड़े पैमाने पर पर्यावरण का विनाश, मौजूदा विकास का पर्याय बन गया है, जो जलवायु संकट को दिन-ब-दिन गहरा कर रहा है। इसी कारण हमनें पिछले 10 वर्षों में मानव सभ्यता के सबसे गर्म वर्षों को अनुभव किया है।  हांलाकि विकास के नाम पर होने वाले विस्थापन और पर्यावरणीय क्षति के खिलाफ प्रदेश में कई संघर्ष भी चल रहे हैं, जिन्हे आप जानते भी हों।   

प्रदेश में इन तथाकथित विकास परियोजनाओं के खिलाफ अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर कई छोटे-बड़े संघर्ष जारी है। इन संघर्षों को कभी-कभार प्रदेश स्तर पर पहचान और समर्थन मिल जाता है, तो कई बार ये स्थानीय स्तर तक सीमित रह जाते हैं। सरकारें अक्सर इन संघर्षों को कुचलने का प्रयास करती है, जिससे ये आवाज़ें दब जाती हैं। 

इन संघर्षों की प्रकृति और प्राथमिकताएं अलग-अलग  हो सकती हैं, और कई बार हम सैद्धांतिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से पूरी तरह सहमत न भी हों। लेकिन यह सच है कि ये संघर्ष जल, जंगल, जमीन, आजीविका और पर्यावरण की रक्षा के लिए एक साझा लड़ाई का हिस्सा हैं। जो मौजूदा विकास की अवधारणा को चुनौती दे रहे हैं। इस स्थिति में, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे छोटे-बड़े संघर्षों को एक दूसरे से सीखने के उद्देश्य से एक मंच पर लाना बेहद जरूरी हो जाता है। ताकि संघर्ष को मज़बूती प्रदान की जा सके।इसी प्रकार भोपाल में जनसरोकार रखने वाले एक्टिविस्टों, बुद्धिजीवियों, मीडियाकर्मियों, वकीलों और राजनीतिक पार्टियों व नेताओं की उपस्थिति, इन संघर्षों को मज़बूती और व्यापकता प्रदान कर सकती है। *इसी साझा उद्देश्य को पहचानते हुए, जन संघर्ष समन्वय समिति मध्यप्रदेश और क्लाइमेट जस्टिस मुहिम (CJM) भोपाल द्वारा आगामी 28 जनवरी 2024 को एक दिवसीय बैठक, हिंदी भवन, पॉलिटेक्निक चौराहा भोपाल में आयोजित की जा रही है।* हम आपको और आपके आंदोलन के प्रतिनिधियों को आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में आमंत्रित करते है। इस बैठक का उद्देश्य है:1. प्रदेश भर के संघर्षों के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देना।2. इन संघर्षों को तकनीकी, नैतिक और वैचारिक समर्थन और सहयोग प्रदान करने के लिए राजधानी भोपाल के जन सरोकार रखने वाले सक्रिय साथियों के साथ संवाद स्थापित करना।3. भोपाल में एक समर्थक समूह का गठन करना, जो प्रदेश के सभी संघर्षों को सशक्त बनाने और संगठित रूप देने में सहयोग और समर्थन कर सके।इस बैठक में हम सभी छोटे-बड़े संघर्षों  के प्रतिनिधियों और भोपाल के जनपक्षधर साथियों से आग्रह करते हैं कि वे इसमें भाग लें और प्रदेश के जनसंघर्षों को एकजुट करने में अपनी भूमिका निभाएं। यह एक ऐसा अवसर होगा जहां हम अपनी चुनौतियों, अनुभवों, और रणनीतियों को साझा कर सकेंगे, और मिलकर एक प्रभावी रूपरेखा तैयार कर सकेंगे। आपसे अपील है कि जल, जंगल, जमीन, आजीविका और पर्यावरण की रक्षा के लिए लड़ रहे स्थानीय समुदायों को तकनीकी, नैतिक और वैचारिक सहयोग देने के लिए आगे आएं। आपकी उपस्थिति इस प्रक्रिया को मजबूत बनाएगी। कृपया बैठक में शामिल होने की पुष्टि नीचे दिए गए नंबरों में अवश्य दें।

राजकुमार सिन्हा (9424385139)

विजय कुमार (9981773205)

राजेश कुमार (8130030411)

 

Previous post आमला तहसील व नगर ईकाई पुनर्गठन यशवंत झरबड़े तहसील अध्यक्ष,संजय सातनकर नगर अध्यक्ष नियुक्त
Next post पंजाब के अमृतसर में डाॅ बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा को हथोड़े से हामला तोड़ फोड़ क्षतिग्रस्त करने शर्मनाक निंदनीय घटना।