
पंजाब के अमृतसर में डाॅ बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा को हथोड़े से हामला तोड़ फोड़ क्षतिग्रस्त करने शर्मनाक निंदनीय घटना।
पंजाब के अमृतसर में डाॅ बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा को हथोड़े से हामला तोड़ फोड़ क्षतिग्रस्त करने शर्मनाक निंदनीय घटना।
विगत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समय रविवार एक पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल में डाॅ बी आर अम्बेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर एक व्यक्ति चढ़कर प्रतिमा को हथोड़े से हामला, तोड़ फोड़, क्षतिग्रस्त करने का शर्मनाक निंदनीय घटने मामले का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन देश के बड़े चेहरों मिडिया ने इतनी बड़ी महत्वपूर्ण घटना नही बताया है यह विचारणीय विषय है कि देश प्रमुख चौथा स्तंभ की मानसिकता क्या है। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त नुकसान पहुंचाने वाले कथित आरोपीयों ने राजनीति दृष्टिकोण से राजनीतिक फायदे के लिए संविधान निर्माता को क्षतिग्रस्त कर देशद्रोह का कार्य किया है। इस घटनाक्रम ने राजनीतिक रंग दे कर राजनेताओं ने आरोप प्रत्यारोप बयान बाजी शुरू कर दिया है। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनने जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान अमृतसर की घटना के निंदा करते हुए आम्बेडकर की प्रतिमा को नुकशान पहुंचाने वाले को सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पंजाब पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पंजाब के अमृतसर में स्थित बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ हथोड़े से हामला तोड़ फोड़ क्षतिग्रस्त घटना शर्मनाक निंदनीय अपमानजनक है देश तमाम आम्बेडकरी मिशनरी को आत्मिक आघात पहुंचा है।इस तरह की घटना के पीछे बड़े राजनीतिक षंड़यंत्र कारियों से इंकार नही किया जा सकता है।जिसका पर्दाफाश आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग आम्बेडकरी मिशनरी लोगों ने की है। आम्बेडकरी मिशनरी में सर्वश्री त्रिलोक लोखंडे,कलिराम पाटिल, किरण तायड़े, मुन्ना कापसे, राकेश महाले,निर्मलदास मानकर, नारायण चौकीकर, रामभाऊ राजू कर ,अभिमन सोनोने, बसंत बंसोड, निर्माण डोंगरे, हेमराज बौद्ध, घनश्याम आठनेर, भाउराव भालेकर, पंजाब वामनकर, विशाल कड़वे दीनानाथ चौकीकर नंदकिशोर सोनारे अमन वानखेड़े रामेश्वर सुर्यवंशी रमेश नागले आदि है।