*फारेस्ट कालोनी और ईटभट्टा में 12 लाख रुपए से लगेंगे पेवर ब्लाक*

Spread the love

*फारेस्ट कालोनी और ईटभट्टा में 12 लाख रुपए से लगेंगे पेवर ब्लाक*

सारनी। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 10 फारेस्ट कालोनी एवं ईटभट्टा क्षेत्र में करीब 12 लाख रुपए से पेवर ब्लाक लगेंगे। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे व अन्य लोगों ने कार्य का भूमिपूजन किया।

दमुआ नाका से फारेस्ट कालोनी एवं ईटभट्टा क्षेत्र में लंबे समय से पेवर ब्लाक लगाने की मांग चल रही थी। नगर पालिका परिषद सारनी ने यहां करीब 12 लाख रुपए से पेवर ब्लाक लगाने के कार्य को स्वीकृत किया। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षद शिवकली बबलू नर्रे, समयाल सुनील सहारे, बबलू नर्रे, सुभाष सिंह समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कार्य समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक किया जाना चाहिए।

Previous post अवैध कॉलोनाइजर्स के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
Next post संत रविदास ने भक्ति मार्ग को अपनाकर समाज में फैली कुरीतियों जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ जागरूक किया है।