पाथाखेड़ा की छतरपुर खदान वन में रुप फाल गिरने से तीन कोल कर्मचारी की दर्द नांक मौत

Spread the love

पाथाखेड़ा की छतरपुर खदान वन में रुप फाल गिरने से तीन कोल कर्मचारी की दर्द नांक मौत 

पाथाखेड़ा की छतरपुर खदान वन में 6 मार्च 25 को फस्ट शिफ्ट में करीब 3.30 बजे के आसपास रुप फाल गिरने से दर्द नाक घटना हुई जिसमें दबने से तीन जिम्मेदार कर्मचारी की मौत हो गई।सुत्रोनुसार कोलकाता कंपनी की सीएम जया खनन मशीन अंडर ग्राउंड खदान में कोयला खनन का कार्य कर रही थी। इसी दौरान रुफ फाल में कोई सफोट नही होने के कारण 10 मीटर चौड़ा का रुफ फाल गीर गया और तीनों कोल कर्मचारी दब गये। सीएम सेक्शन में 8-10 कोलकर्मी कर्मचारी सहित काम करते थे लेकिन घटना के समय तीन ही जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद थे।घटना में घटनार्थी कर्मचारी में एक कर्मचारी छत्तीसगढ़ का और दो पाथाखेड़ा निवासी बताया जाता है। अंडरग्राउंड मेनेजर गोविंद कोसरिया पिता कृष्ण कोसरिया उम्र 37 वर्ष कबीरधाम छत्तीसगढ़,ओवरमेन रामप्रसाद चौहान पिता भैयालाल चौहान उम्र 46 वर्ष हास्पीटल कालोनी पाथाखेड़ा, माइनिंग सरदार रामदेव पडोले पिता मानकलाल पडोले उम्र 49 वार्ड 34 शोभापुर कालोनी पाथाखेड़ा निवासी है कलेक्टर बैतूल ने कोल माइंस जीएम को लाइफ कवर स्कीम में डेढ़ लाख रुपए सहायता तत्काल देने के निर्देश दिए साथ ही एक्स ग्रेसिया ग्रेजुएटी, कंपनसेशन और पीएफ लाइफ इंश्योरेंस की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।सुत्रो के अनुसार नागपुर मुख्यालय से घटना की बारिकी से जांच करने घटनास्थल पहुंचने पर वास्तविक घटना का खुलासा होने की संभावना है।

Previous post सारनी में बनेगा इलेक्ट्रिॉनिक चार्जिंग अधोसंरचना बस डिपो, नपा चिन्हित करेगी भूमि, नालों के दूषित पानी के उपचार हेतु तैयार होगी योजना*
Next post भारतीय मजदूर संघ ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस