स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है:डॉ.वंदना सिंह शाक्य साईंखेड़ा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

Spread the love

स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है:डॉ.वंदना सिंह शाक्य 

 साईंखेड़ा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में लगभग 70 से अधिक ग्रामीणों का बीपी, शुगर की जांच, स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को नियमित योग किए जाने की भी सलाह दी गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ.योगेश चौकीकर के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर के दौरान डॉ.वंदना सिंह शक्या ने बताया कि आयुष विभाग निरंतर योग क्लासेज एवं ओपीडी के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए प्रयासरत है। मनोदैहिक रोग जैसे उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह जैसे रोगों में नियमित दिनचर्या एवं योग का विशेष महत्व है। इसके लिए प्रतिदिन प्रातः योग क्लासेस आयुष्मान आरोग्य मंदिर साईंखेड़ा में संचालित हो रहीं है, जिसका लाभ सभी ग्रामीणजनों को लेना चाहिए बसंत ऋत में हमारे आहार विहार कैसा होना चाहिए के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।  शिविर के दौरान स्वास्थ्य ज्ञान के लिए बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। 
Previous post धानी ALF महिला मंडल पाथाखेड़ा सारणी स्व सहायता समूह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया
Next post होली के दहन में मेला गुबरेल का मेघनाथ मेला सैकड़ों वर्षों से आस्था और विश्वास का संगम