सारनी नगर पालिका परिषद के सम्मेलन में 132.39 करोड़ का वार्षिक बजट पारित।

Spread the love

सारनी नगर पालिका परिषद के सम्मेलन में 132.39 करोड़ का वार्षिक बजट पारित।

37 करोड़ से सुधरेगी शहर के नालों की हालत, 15 करोड़ से बनेगा नया गीता भवन।

उपभोक्ता प्रभार भी रहेंगे यथावत, काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर ठोस कार्यवाही के निर्देश।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी का सम्मेलन शुक्रवार 28 मार्च को आयोजित किया गया। इसमें 132.39 करोड़ अनुमानित आय के वार्षिक बजट 2025-26 बजट को पारित किया गया। परिषद ने इस वर्ष भी कोई टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। उपभोक्ता प्रभार भी यथावत रहेंगे। बजट में मुख्यतः लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत 37 करोड़ रूपए से शहर के नालों की हालत सुधारने का प्रावधान किया गया है। वहीं करीब 15 करोड़ की लागत से नया गीता भवन बनाया जाएगा।नगर पालिका परिषद सारनी का सम्मेलन दोपहर 1 बजे सभाकक्ष में शुरू हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, पार्षदगण की उपस्थिति में सम्मेलन की कार्यवाही प्रारंभ हुई। अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित एजेंडे पर चर्चा हुई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 में संपत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर एवं वार्षिक भाड़ों के निर्धारण पर चर्चा हुई। परिषद ने इन्हें यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया। वित्तीय वर्ष में उपभोक्ता प्रभारों को भी यथावत रखा जाएगा। ठोस अपशिष्ट कचरा परिवहन कार्य हेतु नई दरें प्राप्त होने एवं कार्यादेश होने तक अनुबंधित ठेकेदार से कार्य कराने पर चर्चा हुई। वार्ड 17, 23 से 28 में पीके टू माइन्स से सिविल ऑफिस तक बीटी रोड के दोनों ओर कवर्ड नाली बनाने हेतु दरें स्वीकृत की गई। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट को सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर ने प्रस्तुत किया। इसमें शहर के विकास हेतु अनुमानित आय, व्यय एवं बचत का बजट प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पार्षद छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता घोटे, प्रवीण सोनी, भावना बंडू माकोडे, हरिता पाल, इशरत बी, रूपलाल बेलवंशी, बेबी ठाकुर, प्रीति साचकोर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो ताहिर अंसारी, रोशनी झपाटे, महेंद्र भारती, अनिता बेलवंशी, आजाबराव धोटे, आकश पंदराम, बेबी बिंझाड़े, कविता पटैया, मनोज डेहरिया, आनंद पिंटिश नागले, रेखा भलावी, दशरथ सिंह जाट के अलावा समस्त शाखा प्रभारी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

*बजट एक नजर में :-*

अनुमानित आय- 132.39 करोड़

अनुमानित व्यय- 132.36 करोड़

अनुमानित बचत- 3.04 लाख

लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नालों के सुधार कार्य हेतु प्रस्तावित राशि -37 करोड़

अमृत 2.0 के तहत छठ घाट के नवीनीकरण हेतु प्रस्तावित राशि – 2.5 करोड़

मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना फेस 4 हेतु प्रस्तावित राशि -5 करोड़

ट्रैचिंग ग्राउंड में एमआरएफ सेंटर निर्माण हेतु प्रस्तावित राशि- 2.5 करोड़।

Previous post कोना-कोना शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
Next post *स्वच्छता की बात अपनों के साथ विषय पर नगर पालिका में हुई कार्यशाला, सफाई मित्रों को प्रशिक्षित कर किया सम्मानित*