*स्वच्छता की बात अपनों के साथ विषय पर नगर पालिका में हुई कार्यशाला, सफाई मित्रों को प्रशिक्षित कर किया सम्मानित*

Spread the love

*स्वच्छता की बात अपनों के साथ विषय पर नगर पालिका में हुई कार्यशाला, सफाई मित्रों को प्रशिक्षित कर किया सम्मानित*

स्वच्छता सर्वेक्षण पर भागीदारी में जनप्रतिनिधियों ने भी रखे अपने विचार।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 28 मार्च को स्वच्छता की बात अपनों के साथ विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्वच्छता मित्रों को प्रशिक्षित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 2.30 बजे से नगर पालिका सभाकक्ष में हुई। हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, सभापति गणेश महस्की पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम एवं स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी केके भावसार की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कार्यशाला के तय विषयों पर चर्चा की गई। नगरीय निकाय स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की स्थिति की जानकारी नोडल अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पश्चिम जोन की 130 नगरीय निकायों में सारनी नपा को 11 वीं रैंक हासिल हुई। आगामी सर्वे में उक्त रैंकिंग प्रथम 5 में लाने का लक्ष्य है। इसी तरह नेशनल रैकिंग में 3970 निकायों में नपा 71 वीं रैंक पर रही। वर्ष 2024 सर्वेक्षण में उक्त लक्ष्य प्रथम 50 निकायों में आने का है। नपा जीएफसी स्टार रेटिंग में 1 स्टार रैंकिंग हासिल कर चुकी है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 3 स्टार रैंकिंगका लक्ष्य है। इस दौरान ओडीएफ प्रमाणीकरण, जीएफसी स्टार रेटिंग एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर स्वच्छता मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न पैरामीटर्स पर प्रशिक्षित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों को प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में सारनी को नंबर वन रैकिंग पर लाने के जिम्मेदारी पूरी टीम की है। इस अवसर पर पार्षद छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता धोटे, प्रवीण सोनी, भावना बंडू माकोड़े, हरिता पाल, इशरत बी, रूपलाल बेलवंशी, बेबी ठाकुर,  योगेश बर्डे, मोहम्मद ताहिर अंसारी, रोशनी झपाटे, महेंद्र भारती, वंदना वामनकर, अनिता बेलवंशी, आजाबराव धोटे, आकाश पंदराम, संगीता धुर्वे, बेबी बिंझाड़े, कविता पटैया, मनोज डेहरिया, आनंद पिंटिश नागले, रेखा भलावी, दशरथ सिंह जाट के अलावा समस्त शाखा प्रभारी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous post सारनी नगर पालिका परिषद के सम्मेलन में 132.39 करोड़ का वार्षिक बजट पारित।
Next post *मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत सिंगल क्लिक से 13 हितग्राहियों को वितरीत किए 32 लाख रूपए, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया प्रसारण*