
*शॉपिंग सेंटर, सहित चार वार्डों में लगेंगे पेवर ब्लाक, नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन*
*शॉपिंग सेंटर, सहित चार वार्डों में लगेंगे पेवर ब्लाक, नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन*
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पेवर ब्लाक लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके तहत शॉपिंग सेंटर समेत अन्य वार्डों में 50 लाख रूपए से अधिक लागत से पेवर ब्लाक लगाए जाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को भूमिपूजन किया।
शहर के शॉपिंग सेंटर समेत अन्य क्षेत्रों में पेवर ब्लाक लगाने की मांग उठ रही थी। स्वीकृति के उपरांत बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, पार्षदगण भीम बहादुर थापा, किरण झरबड़े, हरिता पाल, इशरत बी, पिंटिश नागले, प्रवीण सोनी, नागेंद्र निगम समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसके तहत वार्ड 2 में 11. 80 लाख, वार्ड 4 में 11.48 लाख, वार्ड 11 में 11.46 लाख एवं वार्ड 12 में 16.50 लाख की लागत से पेवर ब्लाक लगेंगे। इसमें वार्ड 11 के ई टाइप शॉपिंग सेंटर का हिस्सा शामिल है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि सड़क किनारे पेवर ब्लाक लगने से सुंदरता बढ़ेगी साथ ही आवागमन भी सुलभ होगा। इस अवसर पर ददन सिंह, विलास चौधरी, राहुल कापसे, अजय साकरे, शांति पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।