धम्म संगोष्ठी के माध्यम से समाज में भगवान बुद्ध एवं बाबा साहेब के संदेश को पहुंचाया : संदीप पाटिल

Spread the love

धम्म संगोष्ठी के माध्यम से समाज में भगवान बुद्ध एवं बाबा साहेब के संदेश को पहुंचाया : संदीप पाटिल

मध्य प्रदेश राज्य कमेटी की बैठक संपन्न

बैतूल। मध्य प्रदेश राज्य कमेटी बैठक शनिवार को श्रीलंका महाबोधि सोसायटी, सांची सेंटर, सांची मध्यप्रदेश में संपन्न की गई। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया भारतीय बौद्ध महासभा जिला बैतूल के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने बताया कि जिले में ब्लॉक स्तर एवं तहसील स्तर पर समितियों का गठन किया गया।  सोसायटी के द्वारा किए गए कार्यों में डॉ.आंबेडकर जयंती, बुद्ध जयंती, वर्षवास समाप्ति, बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन, माता सावित्री बाई फुले एवं माता रमाई की जयंती, धम्म संगोष्ठी का आयोजन एवं सोसायटी के सदस्य बनाए गए है। महासचिव कमलेश उबनारे ने जिले चल रही दो भारतीय बौद्ध महासभा के गतिविधियां एवं उसमें आने वाली समस्याओं के विषय में विस्तार से बताया।
बैठक में ट्रस्टी चेयरमैन डॉ चंद्रबोधी पाटिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते आर्यवंश, धम्म रत्न सोमकुवार, राष्ट्रीय महासचिव एवं ट्रस्टी शंकरराव डेंगरे, प्रदेश अध्यक्ष सीएल बौद्ध, केंद्रीय सचिव बीटी गजभिए, केंद्रीय संगठक अशोक कुमार असैया, प्रदेश कोषाध्यक्ष एआर गोलाइत, प्रदेश उपाध्यक्ष रामशंकर आंवलेकर, जिला बैतूल उपाध्यक्ष धर्मदास दवंडे, रामराव अतुलकर, कोषाध्यक्ष शिवकिशोर पाटिल की उपस्थिति में प्रदेश से आए पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में चल रहे कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बैठक में अलावा भोपाल, बैतूल, दतिया, इंदौर, छिंदवाड़ा, सौंसर, शिवपुरी, उज्जैन, अशोक नगर, बुरहानपुर आदि अन्य जिले रहे शामिल।
Previous post उत्तर कोरिया में बाबा साहेब आंबेडकर की 134 वी जयंती मनाई गई।
Next post पूर्व सैनिकों ने की आतंकवाद के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन