पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कॉलोनी के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Spread the love

पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कॉलोनी के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कक्षा 10वीं का 84.02 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का 75.5 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

बैतूल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में पीएम श्री एकीकृत शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कॉलोनी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम 84.02 प्रतिशत व कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 75.5 प्रतिशत रहा। 
प्राचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 95 परीक्षार्थियों में से 80 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें से 48 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। अश्विनी कृष्ण कुमार मारवाड़ ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु.चेतना अनिल कैथवास ने 87.4 प्रतिशत अंक अर्जित किए। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल 94 परीक्षार्थियों में से 71 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें से 30 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल प्रतिशत 75.5 रहा। गणित संकाय में कुमारी ख्याति दीनू सूर्यवंशी ने 83 प्रतिशत अंक हासिल कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान संकाय में हर्षित गजानंद सूर्यवंशी ने भी 83 प्रतशित अंक प्राप्त किये। वाणिज्य संकाय में रुखसार मोहम्मद मुस्तकीम ने 70.6 प्रतिशत व कला संकाय में कु. गोसिया निजामुद्दीन ने 78.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शाला को गौरवान्वित किया। शाला की प्राचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रतिदिन स्कूल में एकाग्रचित होकर परीक्षा की तैयारी करना बेहद जरूरी है, तब सफलता निश्चित रूप से हासिल होगी। शाला परिवार द्वारा बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई दी गई।
Previous post एसबीएम में चिचोली – भीमपुर जनपदो में हुआ 13.21 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जिले के विधायको ने मुख्यमंत्री से की 13 करोड़ के फर्जीवाड़े की उच्चस्तरीय जांच की मॉग
Next post भुवन ऋभु “मेडल ऑफ ऑनर” वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने