भुवन ऋभु “मेडल ऑफ ऑनर” वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने

Spread the love

भुवन ऋभु “मेडल ऑफ ऑनर” वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने

बैतूल में सहयोगी संगठन प्रदीपन के साथ मिलकर बाल अधिकारों की सुरक्षा में निभा रहे अहम भूमिका

बैतूल। प्रख्यात बाल अधिकार अधिवक्ता और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के संस्थापक भुवन ऋभु को वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित “मेडल ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया है। वे यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बन गए हैं। यह सम्मान उन्हें डोमिनिकन रिपब्लिक में 4 से 6 मई तक आयोजित वर्ल्ड लॉ कांग्रेस के दौरान प्रदान किया गया, जिसमें 70 से अधिक देशों के लगभग 1500 विधिवेत्ता और 300 वक्ता शामिल हुए। भुवन ऋभु को यह सम्मान बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए दो दशकों से अधिक समय तक किए गए कानूनी और सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों में 60 से अधिक जनहित याचिकाएं दायर की हैं जिनके फलस्वरूप ट्रैफिकिंग की कानूनी परिभाषा (2011), गुमशुदा बच्चों के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला (2013), बाल यौन शोषण और बाल विवाह के विरुद्ध प्रभावी कानून बने हैं। उनकी पुस्तक व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन: टिपिंग प्वाइंट टू एंड चाइल्ड मैरेज में प्रस्तावित पिकेट रणनीति को सुप्रीम कोर्ट ने 2024 में बाल विवाह समाप्ति के लिए जारी दिशा निर्देशों में मार्गदर्शक रूप में मान्यता दी है।

—बैतूल जिले से गहरा नाता—

भुवन ऋभु का मध्य प्रदेश विशेषकर बैतूल ज़िले से गहरा जुड़ाव है। यहां जेआरसी सहयोगी संगठन प्रदीपन के साथ मिलकर बाल विवाह और बच्चों की तस्करी के खिलाफ जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। प्रदीपन बैतूल की निदेशक रेखा गुजरे ने बताया कि यह सिर्फ भुवन जी का नहीं, बल्कि उन हजारों जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान है जो बच्चों की सुरक्षा के लिए संघर्षरत हैं। यह वैश्विक मान्यता हमारे प्रयासों को नई ऊर्जा देगी और हम 2030 तक बैतूल को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए संकल्पित हैं। भुवन ऋभु के कानूनी मार्गदर्शन और रणनीतिक हस्तक्षेपों ने बैतूल में बाल अधिकारों की सुरक्षा नीति को प्रभावित किया है। प्रदीपन उनके नेतृत्व में पिकेट रणनीति को अपनाकर बाल विवाह और बाल तस्करी के विरुद्ध सक्रिय कार्य कर रहा है।
Previous post पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कॉलोनी के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Next post बैतूल- मुलताई विधायको ने जल संसाधन मंत्री से की भेंट जलाशयों के निर्माण की धीमी गति पर जताई चिंता