
बैतूल- मुलताई विधायको ने जल संसाधन मंत्री से की भेंट जलाशयों के निर्माण की धीमी गति पर जताई चिंता
बैतूल- मुलताई विधायको ने जल संसाधन मंत्री से की भेंट
जलाशयों के निर्माण की धीमी गति पर जताई चिंता
जलसंसाधन मंत्री ने अफसरो के दिये निर्देश
बैतूल:- जिले में निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं को लेकर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने बुधवार को भोपाल में प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से भेट की। विधायकद्व्य ने बैतूल जिले में जलाशयों के निर्माण की धीमी गति पर चिंता जताते हुए जलसंसाधन मंत्री को अवगत कराया की पारसडोह जलाशय की डिस्ट्रिब्यूशन लाईन के मेंटेनेश में दिक्कत आ रही है। साथ ही घोघरी जलाशय की पाईप लाईन का कार्य धीमी गति से चल रहा है ।निरगुण और गढा जलाशय के कार्य की प्रगति भी संतोषजनक नहीं है। बैतूल, मुलताई विधायको ने बताया कि निर्माणाधीन जलाशयों और पाईल लाईन का कार्य धीमी गति से चलने के कारण किसानों को सिचाई सुविधा नही मिल पा रही है। विधायकद्वय की किसान हितैषी समस्या को जलसंसाधन मंत्री ने गभींरता से लेकर विभागीय अफसरों को बैतूल जिले के निर्माणाधीन जलाशयों एवं पाईप लाईन का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने निर्देश दिये ।
सिंचाई सुविधा बढाने पुनः सर्वे कराने की मॉग
जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से चर्चा के दौरान बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने अवगत कराया कि बैतूल जिले में स्वीकृत पारसडोह,घोघरी,गढ़ा,निरगुढ़ एवं मेंढ़ा जलाशयों के आसपास के कुछ गॉव सिचाई सुविधा से वंचित रह गये है। उक्त परियोजनाओं से सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिये पुनः सर्वे करवाने का अनुरोध किया।जलसंसाधन मंत्री ने उक्त जलाशयों से सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिये पुनः सर्वे कराने का आश्वासन दिया।