आरपीआई (आंबेडकर) ने बुद्ध गया में जारी बौद्ध भिक्षुओ के आंदोलन को समर्थन दिया

Spread the love

*आरपीआई (आंबेडकर) ने बुद्ध गया में जारी बौद्ध भिक्षुओ के आंदोलन को समर्थन दिया*

Bihar -Boudh Gaya -Date: 06/05/25 :  बौद्ध भिक्षुओ द्वारा महाबोधि महाविहार मुक्ति के लिए 84 दिन से बुद्ध गया में बौद्ध भिक्षुओ द्वारा महाबोधि महाविहार मुक्ति आदोलन जारी है. उस आंदोलन को *रिपब्लिकन पार्टी* ऑफ़ इंडिया (आंबेडकर ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष *श्री दिपकभाऊ निकालजे के निर्देशानुसार* पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव *डॉ मोहनलाल पाटिल* के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिया. पार्टी इस अवसर *धरने का नेतृत्व भिक्षु आकाश लामा जी ने सम्बोधित किया.* समर्थन देने वालो पार्टी नेताओ में सर्वश्री दादासाहब ओव्हाल, सुनील गहलावत, डॉ गोजू पाल, बालकिशन गुप्ता, प्रिया खाड़े, निलेश गायकवाड, कैलाश जोगदंड, शशिकांत दारोले, अभय पांनबुड़े, गुप्तमनु मेश्राम, बासुकीनाथ, ओमप्रकाश राम, राकेश उपाध्याय, कल्पना पाटिल, चेतना देशमुख, रामदास घोसले, दलित बंसोड, कुंवरलाल रामटेके, नरेंद्र गड़पायले, उमेश नारनारे, विक्की वानखेड़े, अनीता गजू, राधेश्याम पटेल, आशीष भटकर, आदि उपस्थिति थे

Previous post बैतूल- मुलताई विधायको ने जल संसाधन मंत्री से की भेंट जलाशयों के निर्माण की धीमी गति पर जताई चिंता
Next post सारनी नगर पालिका कर्मचारीयों ने 14 सूत्रीय विशेष मांगों को लेकर मुख्य अधिकारी सीके मेश्राम को ज्ञापन