
पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ ने श्रमदान कर की माचना नदी की सफाई
पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ ने श्रमदान कर की माचना नदी की सफाई।

कार्यक्रम के दौरान विभाग प्रमुख विनय डोंगरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार पूरे देश में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जल है तो कल है आज हमें इसकी महत्व समझाने की जरूरत है। आने वाला कल पर्यावरण के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित हो सके इसके लिए साफ सफाई और नदियों के आसपास का वातावरण स्वच्छ होना आवश्यक है। आम लोगों से भी अपेक्षा की जाती है कि पानी और पर्यावरण को लेकर गंभीर होना हर एक नागरिक का कर्तव्य है। जल संरक्षण भावी पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है। जल और पर्यावरण का संरक्षण नहीं किया गया तो भावी पीढ़ी को परेशान होना पड़ेगा। माचना नदी से जलकुंभी हटाए जाने को लेकर एक्सपर्ट से चर्चा करने की बात कही। जिससे की स्थाई रूप से समस्या का निराकरण किया जा सके। साथ ही वार्ड पार्षद और रहवासी, सामाजिक संगठन की सहायता से जलकुंभी हटाने के प्रयास किए जाएंगे। मौके पर उपस्थित नगर पालिका, समाजिक समिति आदि का सहयोग रहा।