पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ ने श्रमदान कर की माचना नदी की सफाई

Spread the love

पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ ने श्रमदान कर की माचना नदी की सफाई

बैतूल। जल गंगा जल संवर्धन अभियान को जिला पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ के द्वारा रविवार को माचना नदी के तट पर विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी मधुकर साबले और विभाग प्रमुख विनय डोंगरे सहित बिजली कर्मचारी संघ, नगर पालिका कमर्चारी संघ, मां शारदा सहायता समूह, शिक्षक संघ, संविदा चिकित्सा संघ सहित पर्यावरण मंच के सदस्यों, पर्यावरण प्रेमियों ने इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान नदी के तट पर बड़ी संख्या में समाज सेवियों ने पहुंचकर नदी के आसपास साफ-सफाई की और जगह-जगह उगी गाजर घास, चाइनीज झालर और झाड़ियां की सफाई की, ताकि शहर की  शहर की जीवनदायिनी माचना नदी के आसपास का वातावरण साफ और स्वच्छ बना रहे। इस अवसर सभी लोगों ने स्वच्छता अभियान को सतत रूप से जारी रखने का संकल्प भी लिया। 
कार्यक्रम के दौरान विभाग प्रमुख विनय डोंगरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार पूरे देश में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जल है तो कल है आज हमें इसकी महत्व समझाने की जरूरत है। आने वाला कल पर्यावरण के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित हो सके इसके लिए साफ सफाई और नदियों के आसपास का वातावरण स्वच्छ होना आवश्यक है। आम लोगों से भी अपेक्षा की जाती है कि पानी और पर्यावरण को लेकर गंभीर होना हर एक नागरिक का कर्तव्य है। जल संरक्षण भावी पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है। जल और पर्यावरण का संरक्षण नहीं किया गया तो भावी पीढ़ी को परेशान होना पड़ेगा। माचना नदी से जलकुंभी हटाए जाने को लेकर एक्सपर्ट से चर्चा करने की बात कही। जिससे की स्थाई रूप से समस्या का निराकरण किया जा सके। साथ ही वार्ड पार्षद और रहवासी, सामाजिक संगठन  की सहायता से जलकुंभी हटाने के प्रयास किए जाएंगे। मौके पर उपस्थित  नगर पालिका, समाजिक समिति आदि का सहयोग रहा।
Previous post 12 मई बैशाख पुर्णिमा तथागत भगवान गौतम बुद्ध की 2563263 वी जयंती!
Next post बुद्ध जयंती बौद्धो के अधिकार के लिए महत्वपूर्ण