जमीनी लेनदेन को लेकर झाड़ेगांव निवासी सुमित्रा बाई ने की शिकायत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जमीनी लेनदेन को लेकर

झाड़ेगांव निवासी सुमित्रा बाई ने की शिकायत 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बैतूल। झाड़ेगांव निवासी सुमित्रा बाई पिता रामचरण टांडेलकर ने 5 मई को भुनेश्वर उर्फ भवानी गावंडे एवं रविन्द्र चौहान के विरुद्ध भूमि से संबंधित पैसों को लेकर एक लिखित शिकायत की थी। उक्त शिकायत के संबंध में अब सुमित्रा बाई ने शिकायत को वापस लेने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में सुमित्रा बाई ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को एक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया है कि पूर्व में की गई शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही न की जाए। ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उक्त शिकायत उनके द्वारा अनजाने में की गई थी और अब उन्हें पूरी जानकारी हो जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि शिकायत निराधार थी।सुमित्रा बाई ने अपने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि शिकायत वापस लेने के इस निर्णय पर भुनेश्वर उर्फ भवानी गावंडे एवं रविन्द्र चौहान द्वारा किसी प्रकार का दबाव नहीं डाला गया है। यह निर्णय उन्होंने अपनी स्वेच्छा एवं स्वतंत्र इच्छा से लिया है।
Previous post वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन किए जाने की मांग
Next post *जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वार्ड 10 के दो सार्वजनिक कुओं की श्रमदान कर की सफाई, 7 पार्कों में पौधारोपण की तैयारी*