बैतूल हरदा हरसुद लोकसभा सीट से 3 लाख 79 हजार 761 मतों से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उर्फ डीडी ऊईके जीते

Spread the love

बैतूल हरदा हरसुद लोकसभा सीट से 3 लाख 79 हजार 761 मतों से भाजपा सांसद श्री दुर्गादास उर्फ डीडी उईके जीते ।
बैतूल सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी श्री दुर्गादास उर्फ डीडी उईके लोकसभा निर्वाचन के अनुक्रम में बैतूल संसदीय क्षेत्र में विजयी हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के श्री रामू टेकाम को 3 लाख 79 हजार 761 मतों से पराजित किया। श्री उईके को 8 लाख 48 हजार 236 मत प्राप्त हुए एवं श्री टेकाम को 4 लाख 68 हजार 475 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी श्री अर्जुन अशोक भलावी 26 हजार 597 मतो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
विजयी प्रमाण पत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी श्री दुर्गादास उईके को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, डॉ.योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.बबला शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत माकोड़े, पूर्व विधायक श्री अलकेश आर्य उपस्थित थे।

Previous post संविधान विषमतावादी कानून बनाने से रोकता है !
Next post कलेक्टर ने बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण बस स्टैंड से हटवाया अतिक्रमण, अवैध कब्जा धारियों पर किया जुर्माना