अभिषेक वाईकर बने आबकारी उपनिरीक्षक

Spread the love

अभिषेक वाईकर बने आबकारी उपनिरीक्षक

बैतूल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी 2019 का परिणाम 26 दिसंबर 2023 को देर रात घोषित हुआ था, जिसमें बैतूल जिले के पाथाखेड़ा निवासी अभिषेक वाईकर का नाम प्रतीक्षा सूची में था। लगभग एक वर्ष बाद पद रिक्त होते ही उनका चयन आबकारी उपनिरीक्षक के पद पर हो गया। अभिषेक का यह चयन साधारण नहीं रहा। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए लगातार कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ एमपीपीएससी की तैयारी की। कई उतार-चढ़ाव और असफलताओं के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य पर डटे रहे। अंततः उनका संघर्ष रंग लाया।
अभिषेक का जन्म पाथाखेड़ा क्षेत्र में हुआ, जहां उनके पिता स्व. श्री हीरालाल वाईकर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की तवा खदान में वरिष्ठ ओवरमैन के पद पर कार्यरत थे। अभिषेक ने अपनी स्कूली शिक्षा ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल, पाथाखेड़ा से, स्नातक शासकीय महाविद्यालय भेल, भोपाल से तथा बीएड इंदौर से पूर्ण की। अभिषेक न केवल स्वयं एमपीपीएससी की तैयारी करते रहे, बल्कि उन्होंने इंदौर स्थित  कोचिंग संस्थान रक्षा एकेडमी में ऑफलाइन, ऑनलाइन और यूट्यूब के माध्यम से एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी मार्गदर्शन दिया। उनके पढ़ाए कई विद्यार्थी आज चयन की दौड़ में हैं और उन्हें एक प्रेरणास्रोत के रूप में मानते हैं। इसके साथ ही वे विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर समाजसेवा के कार्यों जैसे स्लम क्षेत्रों में शिक्षा, पर्यावरण जागरूकता और जरूरतमंदों की सहायता से जुड़े रहे हैं।
—अभिषेक को परिवारजनों ने बधाई—
कोल इंडिया लिमिटेड में सहायक प्रबंधक एचआर के पद पर कार्यरत उनके बड़े भाई राकेश वाईकर ने बताया कि इस सफलता का श्रेय उनके पिता को जाता है, जिन्होंने अभिषेक को हर परिस्थिति में आगे बढ़ने की सीख दी। इस अवसर पर मित्रगण, सामाजिक बंधुओं और परिवारजन विमला वाईकर (माता), देवेंद्र – ललिता वाईकर (चाचा-चाची), समरथ – रामकली अतुलकर (बुआ-फूफा ), शोभा वाईकर, किरण वाईकर , पदमा वाईकर(चाची) राकेश- शीतल वाईकर ( भैया भाभी ), नीलिमा -रॉबिन (दीदी जीजा) समस्त भाई बहन ब्रजेश, प्रशांत, श्वेता, प्रतीक्षा, कविता, स्मिता, दीपिका हिमानी, चयन, द्युतिका, तुषार, नितेश, लोकेंद्र तथा पंचशील बौद्ध विहार पाथाखेड़ा एवं भारतीय बौद्ध महासभा बैतूल के पदाधिकारियों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Previous post वक़्फ़ संशोधन एक्ट 2025: मध्य प्रदेश में खामोशी क्यों? ✍️ *मोहम्मद उवैस रहमानी*
Next post आमला रेल्वे स्टेशन में हर्षोल्लास से बिदाई दी श्रीलंका धम्म यात्रियों को