गढ़ा टोल प्लाजा परिसर में 100 से अधिक पौधों का किया रोपण “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

Spread the love

गढ़ा टोल प्लाजा परिसर में 100 से अधिक  पौधों का किया रोपण

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

बैतूल। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पीआईयू हरदा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  पर्यावरण संरक्षण के तहत बैतूल गढ़ा टोल प्लाजा पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर गढ़ा टोल परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 100 से अधिक छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देना था। इस कार्यक्रम में टोल स्टाफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पौधारोपण के बाद सभी ने पर्यावरण को शुद्ध और संतुलित बनाए रखने का संकल्प लिया। आयोजन में विभिन्न प्रजातियों के छायादार पौधे जैसे पीपल, नीम, अमलतास आदि लगाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य की पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरित वातावरण प्रदान करना है। आयोजकों ने बताया कि सभी पौधों की नियमित देखरेख की जाएगी, ताकि वे सुरक्षित रूप विकसित हो सकें। “प्रकृति के प्रति प्रेम ही सच्चा समर्पण है,” इस संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया
Previous post सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांत का प्रतीक स्टेच्यू
Next post मेहरा समाज ने एसपी श्री झरिया को बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा की भेंट