उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

Spread the love

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

बैतूल। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को वन विद्यालय कालापाठा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान डीपीसी जितेन्द्र कुमार भनारिया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में जिले भर के ब्लॉक सह-समन्वयक एवं संकुल सह-समन्वयक शामिल हुए। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में सर्वे, प्रचार प्रसार, अक्षरसाथी का चयन, परीक्षा पूर्व की तैयारी, मूल्यांकन एवं मॉडल सामाजिक चेतना केन्द्र के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। मंच संचालन नेमीचंद मालवीय ने किया। उक्त कार्यशाला में जिले से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बैतूल नवीन प्रहलादी, प्रभात पट्टन विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशीष शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक राजेश तुरिया, लेखा वित्त अधिकारी गणेश प्रसाद सोनी, जि.सह समन्वयक कुशलेश धाड़से, बीआरसी बैतूल दुर्गेश रघुवंशी, आमला बीआरसी मनीष धोटे एवं ब्लॉक सह सम‌न्वयकों में राजेश झाडे, गणेश देशमुख, संजय सूर्यवंशी, राजेश निरापुरे, प्रवीण नरवरे, सेवाराम गायकवाड़, मनीष हुरमाड़े, अजय लाल, कल्पनाथ भारद्वाज, श्रीमती निलिमा शर्मा एवं समस्त संकुल सह समन्वयक उपस्थित रहे।
Previous post सृजन कार्यक्रम का सफल समापन: आत्मरक्षा के लिए किशोर-किशोरियों को मिला सशक्त मंच
Next post भेस बदलकर मस्जिदों में चोरी करने वाला निकला हिंदू युवक, भोपाल पुलिस की लापरवाही उजागर