ग्राम कौड़िया में धरती आबा विशेष शिविर का आयोजन

Spread the love

ग्राम कौड़िया में धरती आबा विशेष शिविर का आयोजन

बैतूल। धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत ग्राम कौड़िया में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शासन की जनहितकारी योजनाओं को एक मंच पर लाकर  लगभग 150 ग्रामीणों को लाभांवित किया गया। इस अवसर पर उप सरपंच रामदास सलामे ने कहा कि जनजातीय आबादी के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक-आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे के सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि आदिवासी और ग्रामीण समुदाय तक हर योजना की जानकारी तथा उसका लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। सरपंच अनेदी सुनील उईके ने कहा कि धरती आबा शिविर के माध्यम से किसानों, महिलाओं, युवाओं और वृद्धों के लिए समर्पित योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, राशन कार्ड, जनधन योजना, आदि को सरल प्रक्रिया में लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ लिया और अपनी समस्याओं को भी जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा।
—शिविर में यह रहे शामिल—
शिविर में सरपंच अनेदी सुनील उईके, उप सरपंच रामदास सलामे, सचिव देवराव सलामे, रोजगार सहायक घम्मर मर्सकोले, मोबाइलजर बबली वटके, सन्तुलाल मर्सकोले, रंगीलाल मेश्राम, कृषि विभाग से विकास बमानिया, पटवारी गणेश  बारस्कर, ग्राम कोटवार सुनील बेले, मुन्नालाल वर्टी, प्रमोद बेले, सतीष मालवीय, सुदेश उईके, लतिप मेश्राम, किशोर दहीकर, दिनेश बड़ोदे, जयदेव जावरकर, श्रीराम, कृष्णा, गंगाराम प्रमिला बेले, श्यामलता सालवे, कल्पना मालवीय, कमलती नागले सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Previous post प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के चैक बांउस के आरोपी सावधान ? सरकारी योजना को समझे बिना बचाव संभव नहीं हैं
Next post पटना में 29 जून को वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ ऐतिहासिक एहतजाजी इजलास का ऐलान, जनता से बड़ी भागीदारी की अपील