
पटना में 29 जून को वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ ऐतिहासिक एहतजाजी इजलास का ऐलान, जनता से बड़ी भागीदारी की अपील
*||पटना में 29 जून को वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ ऐतिहासिक एहतजाजी इजलास का ऐलान, जनता से बड़ी भागीदारी की अपील||*
✍️ _मोहम्मद उवैस रहमानी_
पटना, 22 जून: वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के लिए बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान 29 जून को एक ऐतिहासिक एहतजाजी प्रोग्राम का गवाह बनेगा।इस प्रोग्राम का आयोजन वक्फ संपत्तियों की हिफाजत और पुरखों की मीरास बचाने के मकसद से किया जा रहा है।आयोजकों और सामाजिक संगठनों की ओर से देश भर के जिम्मेदार मुस्लिम नागरिकों से अपील की गई है कि वे भारी तादाद में पटना पहुंचें और इस “काले कानून” के खिलाफ एकजुट होकर अपने जज़्बे का इज़हार करें।
आयोजकों का कहना है कि वक्फ एक्ट में किए गए संशोधन मुस्लिम समाज की मीरास और धार्मिक आज़ादी पर सीधा हमला हैं।इनका दावा है कि यह कानून मुस्लिम संपत्तियों को सरकारी कब्जे में लेने की साज़िश है।”अगर इस काले कानून को मंजूर कर लिया गया तो हमारी आने वाली नस्लों से उनकी मीरास छिन जाएगी,” एक आयोजक ने कहा।प्रोग्राम के तहत यह ऐलान किया गया है कि 29 जून को पटना की सड़कें,गलियां, चौक-चौराहे और खासतौर पर गांधी मैदान लोगों से भर जाना चाहिए। यह एक शांतिपूर्ण लेकिन असरदार इजहार-ए-एहतेजाज होगा,जिसमें देश भर से धार्मिक उलेमा, सामाजिक कार्यकर्ता,युवा और आम लोग शिरकत करेंगे।
“हम भी जाएंगे पटना – पुरखों की मीरास बचाने”
अब इस आंदोलन का नारा बन चुका है।सोशल मीडिया और स्थानीय जमाअतों के ज़रिए इस आंदोलन को ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है। कई इलाकों से कारवां के तौर पर लोगों के पटना रवाना होने की योजना बन चुकी है।
इस प्रोग्राम की अगुवाई अमीरे शरीअत की सरपरस्ती में होगी, जो मुस्लिम समाज को एकजुटता और इमानी गैरत के साथ आगे आने की दावत दे रहे हैं। उनका कहना है कि “अब वक़्त आ गया है कि हम अपने तन-मन-धन से इस सरमाया की हिफाज़त करें, चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।”
पटना के गांधी मैदान को तारीख़ के पन्नों में दर्ज करने का वक्त करीब है। अगर आप इस काले कानून को नकारते हैं, अगर आपको पुरखों की मीरास अज़ीज़ है, और अगर आपके दिल में इमानी जज़्बा बाक़ी है — तो 29 जून को पटना चलिए।
_”हम भी जाएंगे पटना — पुरखों की मीरास बचाने।”_
*मोहम्मद उवैस रहमानी*
प्रधान संपादक
RH न्यूज़ 24&अख़बार रुखसार ए हिन्द