
वक्फ़ संशोधन बिल पर समर्थन भारी पड़ा, JDU में मची भगदड़! मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा जा रहा
वक्फ़ संशोधन बिल पर समर्थन भारी पड़ा, JDU में मची भगदड़! मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा जा रहा
✍️ मोहम्मद उवैस रहमानी 9893476893/9424438791
*पटना* : बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में मुस्लिम नेताओं और कार्यकर्ताओं के इस्तीफे की बाढ़ आ गई है। इसकी वजह केंद्र सरकार द्वारा लाए गए *वक्फ़ संशोधन बिल* को JDU द्वारा दिया गया समर्थन है, जिससे पार्टी के मुस्लिम नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी फैल गई है।
*तेज़ी से हो रहे इस्तीफे, कई जिलों में पार्टी कमजोर*
सूत्रों के अनुसार, बिहार के *अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, कटिहार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, सहरसा, गया और नवादा* जैसे जिलों से कई मुस्लिम नेता और कार्यकर्ता JDU का साथ छोड़ चुके हैं। पार्टी के भीतर मची इस भगदड़ ने नीतीश कुमार के लिए संकट खड़ा कर दिया है।
*आने वाले समय में और गहरा सकता है संकट*
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो आगामी विधानसभा चुनावों में JDU को बड़ा नुकसान हो सकता है। पार्टी के मुस्लिम वोट बैंक में आई इस दरार का सीधा फायदा *राजद (RJD), कांग्रेस और AIMIM* जैसी पार्टियों को मिल सकता है।
*क्या नीतीश कुमार करेंगे डैमेज कंट्रोल?*
JDU नेतृत्व के लिए यह एक कठिन समय साबित हो सकता है। सवाल यह है कि क्या नीतीश कुमार इस संकट से उबरने के लिए कोई ठोस रणनीति अपनाएंगे, या फिर पार्टी को इस राजनीतिक झटके का सामना करना पड़ेगा?
आने वाले दिनों में इस घटनाक्रम पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।