
17 सितंबर को बौद्ध गया मंदिर का मुक्ति आंदोलन
17 सितंबर को बौद्ध गया मंदिर का मुक्ति आंदोलन
आल इंडिया बुद्धिष्ट सोसायटी एवं बुद्धिष्ट फोरम के तत्वाधान में 17 सितंबर 24 को बिहार की राजधानी पटना में स्थित बौद्धो की विरासत बौद्ध गया मंदिर का मुक्ति का आंदोलन होने जा रहा है। जिस आंदोलन को सफल बनाने हेतु यथाशक्ति आर्थिक सहायता और शामिल होने की अपील की है। जानकारी होती है कि भारत देश के बौद्ध उपासक उपासिकाए 17 सितंबर 24 को धम्म पाल अनागरिक 160 जयंती के अवसर पर महाबोधि महाविहार बौद्ध गया के बी टी एक्ट 1949 को निरस्त करने की मांग को लेकर पटना बिहार राज्य के गांधी मैदान में लगभग 5लाख लोगों की उपस्थिति में शांति पुर्वक आंदोलन होगा।