*परिषद का सम्मेलन : यथावत रहेगा आम नागरिकों का संपत्तिकर, टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं, ट्रैचिंग ग्राउंड को अपग्रेड करने लगेगी सेग्रीगेशन मशीन* स्वच्छ भारत मिशन से प्राप्त अनुदान से मुख्य सड़कों की सफाई, धुलाई के लिए ली जाएगी स्वीपिंग मशीन।

Spread the love

परिषद का सम्मेलन : यथावत रहेगा आम नागरिकों का संपत्तिकर, टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं,

ट्रैचिंग ग्राउंड को अपग्रेड करने लगेगी सेग्रीगेशन मशीन

स्वच्छ भारत मिशन से प्राप्त अनुदान से मुख्य सड़कों की सफाई, धुलाई के लिए ली जाएगी स्वीपिंग मशीन।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार को परिषद के सामान्य सम्मेलन का आयोजन सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से किया गया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 में कर निर्धारण पर चर्चा के दौरान परिषद ने आम नागरिकों के टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का निर्णय लिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ट्रेचिंग ग्राउंड को अपग्रेड करने सेग्रीगेशन मशीन लगाने पर भी चर्चा हुई।

नगर पालिका सभाकक्ष में शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे से बैठक प्रारंभ हुई। अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिश नागले, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के. के. भावसार की उपस्थिति में सम्मेलन हुआ। बैठक में नपा के भवनों, संपत्तियों पर सुरक्षा हेतु गार्ड-गनमैन रखने, आउटसोर्स पर कर्मचारियों की सेवाएं लेने स्वीकृति दी गई। नगर पालिका क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले ठोस अपशिष्ट को परिवहन करने के लिए दरों को मंजूर किया गया। स्वच्छ भारत मिशन से प्राप्त अनुदान से सेग्रीगेशन मशीन स्वीपिंग मशीन क्रय करने, पर विचार विमर्श किया गया। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.के. भावसार ने बताया कि ट्रैचिंग ग्राउंड में सेग्रीगेशन मशीन लगने से कार्य में तेजी आएगी साथ ही कार्य पूर्ण स्वच्छता से किया जा सकेगा फिलहाल यह कार्य मैन्युअली किया जा रहा है। बैठक में पार्षद छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता धोटे, प्रवीण सोनी, भावना बंडू माकोड़े, हरिता पाल, बेबी ठाकुर, प्रीति सुरेश मानकर, गणेश महस्की, जफर अंसारी, महेंद्र भारती, वंदना बबलू वामनकर, अनीता बेलवशी, अजाबराव धोटे, आकाश पंद्राम, बेबी बिंझाड़े, कविता पटैया, रेखा मायवाड़, मनोज कुमार डेहरिया, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, राजस्व उप निरीक्षक हितेश शाक्य, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, विनायक बागड़े, आरएस सतवंशी, दिलीप भालेराव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous post शिक्षक पर एफआईआर नहीं, यह देश की चेतना पर मुकदमा है!
Next post वैश्य महासम्मेलन एवं आजीवन सदस्यों का सम्मेलन आगामी 27 जुलाई को शाहपुर में समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का होगा ‘‘अभिनंदन’’ एवं ‘‘सम्मान’’।