हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा साइकिल रैली, आज बगडोना से सारनी तक निकालेगी भव्य वाहन रैली

Spread the love

*हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा साइकिल रैली, आज बगडोना से सारनी तक निकालेगी भव्य वाहन रैली*

15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने किया जा रहा प्रेरित, 13 अगस्त को मठारदेव मंदिर परिसर में होगी स्व सहायता समूह की रंगोली स्पर्धा।_

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत सोमवार को नगर के स्कूल के बच्चों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। मंगलवार को अभियान के तहत बगडोना से सारनी तक तिरंगा बाइक रैली निकाली जाएगी।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोमवार को मानव श्रंखला निर्माण, साइकिल रैली का किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, पार्षदगण भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, प्रवीण सोनी, जफर अंसारी, आकाश पंद्राम, कार्यक्रम में नोडल अधिकारी केके भावसार, सहायक नोडल अधिकारी कमलेश पटेल, विनायक बागड़े, रंजीत डोंगरे, नागेंद्र निगम, पी.जे. शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। उक्त आयोजन कन्या स्कूल बाजार सारनी से बाजार चौक, स्टेट बैंक, जय स्तंभ होते हुए शहीद स्मारक तक किया गया। इस रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई जय स्तंभ चौक पहुंची। यहां बच्चों ने मानव श्रंखला बनाकर हर घर तिरंगा का संदेश दिया। अभियान के तहत बाइक रैली तिरंगा थीम पर 12 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे से आनंद परिसर बगडोना से शहीद स्मारक सारनी तक आयोजित की गई है। इस दौरान रैली शोभापुर स्टाप, हाइस्कूल, सुपर मार्केट, एस.बी.आई. चौक, अंबेडकर चौक, जैरी चौक, कालीमाई, सतपुड़ा तौल होते हुए पाथाखेड़ा जी.एम. आफिस चौक पहुंचेगी। यहां से पुराना बाजार, मस्जिद चौक, न्यू मार्केट, विजय क्रीडांगण होते हुए पाथाखेड़ा बस स्टैंड पहुंचेगी। यहां से रैली बैरियर, गुणवंत बाबा मंदिर, जय स्तंभ, शॉपिंग सेंटर होते हुए शहीद स्मारक बस स्टैंड के समक्ष समाप्त होगी। स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम 13 अगस्त को शहीद स्मारकों पर होगा। इसी दिन मठारदेव मंदिर परिसर में स्व. सहायता समूह की महिलाओं की रंगोली स्पर्धा आयोजित की जाएगी। 14 अगस्त को स्मारक, शिलाफलकम पर पुष्पांजलि और शपथ कार्यक्रम होगा। शाम को यहां दीपों की रोशनी कर शहीदों को याद किया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान का समापन 15 अगस्त को नगर पालिका कार्यालय में सुबह 9 बजे से होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बाइक वाहन रैली में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Previous post जल जंगल जमीन और अस्मिता के लिए संघर्ष ही आदिवासी दिवस है।
Next post जनसैलाब उमड़ा बीटी एक्ट 1949 रद्द करने महाबोधि महाविहार को बौद्धो के अंतर्गत करने की मांग को लेकर नागपुर में भव्य धम्म मशाल यात्रा की शुरुआत।