
जनसैलाब उमड़ा बीटी एक्ट 1949 रद्द करने महाबोधि महाविहार को बौद्धो के अंतर्गत करने की मांग को लेकर नागपुर में भव्य धम्म मशाल यात्रा की शुरुआत।
जन सैलाब उमड़ा बीटी एक्ट 1949 रद्द करने महाबोधि महाविहार को बौद्धो के अंतर्गत करने की मांग को लेकर नागपुर में भव्य धम्म मशाल यात्रा की शुरुआत।
विगत 10 अगस्त 25 से नागपुर के इदोरा में शाम 4 बजे दुर दराज से हजारों की संख्या में एकत्र हो कर बौद्ध अनुयायियों ने हाथ में नीला पंचशील ध्वज थामे गले दुपट्टा पहने जयभीम नही किसी से भीख मांगते हम अपना अधिकार मांगते बीटी एक्ट रद्द करो महाबोधि महाविहार मुक्ति करो जयघोष से विशाल मशाल यात्रा जुलूस निकाला जो रात 8 बजें संविधान चौंक पहुंचाकर समाप्त हुआ।सनद रहे कि विगत 12 फरवरी 25 से बौद्ध गया में भंते द्वारा 179 से मुक्ति आंदोलन चल रहा है,जो समाप्त नहीं हुआ है। धम्म मशाल यात्रा उदासीन सरकार को जगाने का काम करेगा, महाबोधि महाविहार का आंदोलन तेज गतिमान और मजबूत होगा।जिसकी शुरुआत नागपुर से हुई है जो पुरे देश में धम्म मशाल यात्रा चलती रहेगी।