
महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत 10 अगस्त को विशाल मशाल यात्रा इंदोरा से संविधान चौंक तक
महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत विशाल 10 अगस्त को मशाल यात्रा इंदोरा से संविधान चौंक तक
विगत 12 फरवरी 2025 से निरंतर चल रहे महाबोधि महाविहार मुक्ती आंदोलन के बारे में आप सभी भलीभांति परिचित हैं और पुरी निष्ठा से हम सभी न्याय की लढाई लड़ रहे हैं।
लेकिन हमारी इस जायज़ मांग को यहां की मनुवादी सरकार इतने दिनों से अनदेखा कर रही है और दुनियाभर के तमाम बौद्धजनों की धार्मिक भावनाओं आहत कर रही है।
ऐसे समय में हमारी ओर से इस गुंगी बहरी सरकार को नींद से जगाने के लिए और हमारी न्यायिक मांगो की ओर सरकार का ध्यान खिंचने के लिए हमने रविवार 10 अगस्त 2025 को दोपहर 04.00 बजे इंदोरा चौक से संविधान चौक तक विशाल मशाल यात्रा* का आयोजन आल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम दी बौद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया,समता सैनिक दल, महिला सशक्तिकरण संघ, समस्त बुद्ध विहार धार्मिक संस्थाएं के नेतृत्व में किया गया है।