महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत 10 अगस्त को विशाल मशाल यात्रा इंदोरा से संविधान चौंक तक

Spread the love

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत विशाल 10 अगस्त को  मशाल यात्रा इंदोरा से संविधान चौंक तक

विगत 12 फरवरी 2025 से निरंतर चल रहे महाबोधि महाविहार मुक्ती आंदोलन के बारे में आप सभी भलीभांति परिचित हैं और पुरी निष्ठा से हम सभी न्याय की लढाई लड़ रहे हैं।

लेकिन हमारी इस जायज़ मांग को यहां की मनुवादी सरकार इतने दिनों से अनदेखा कर रही है और दुनियाभर के तमाम बौद्धजनों की धार्मिक भावनाओं आहत कर रही है।

ऐसे समय में हमारी ओर से इस गुंगी बहरी सरकार को नींद से जगाने के लिए और हमारी न्यायिक मांगो की ओर सरकार का ध्यान खिंचने के लिए हमने रविवार 10 अगस्त 2025 को दोपहर 04.00 बजे इंदोरा चौक से संविधान चौक तक विशाल मशाल यात्रा* का आयोजन आल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम दी बौद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया,समता सैनिक दल, महिला सशक्तिकरण संघ, समस्त बुद्ध विहार धार्मिक संस्थाएं के नेतृत्व में  किया गया है।

Previous post *हर घर तिरंगा अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में सजाई तिरंगा रंगोली, आज होगी राखी बनाओ स्पर्धा* 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने किया जा रहा प्रेरित, 11 अगस्त को होगी साइकिल रैली का भी होगा आयोजन।
Next post होम लोन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बैतूल के राजेश रजने को एलआईसी एचएफएल के एमडी एवं सीईओ श्री टी. अधिकारी जी द्वारा सम्मानित किया गया