होम लोन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बैतूल के राजेश रजने को एलआईसी एचएफएल के एमडी एवं सीईओ श्री टी. अधिकारी जी द्वारा सम्मानित किया गया

Spread the love

*होम लोन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बैतूल के राजेश रजने को एलआईसी एचएफएल के एमडी एवं सीईओ श्री टी. अधिकारी जी द्वारा सम्मानित किया गया*

भोपाल।बैतूल जिले के लिए गौरव का क्षण उस समय आया जब एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) श्री टी. अधिकारी जी द्वारा बैतूल जिले के प्रतिष्ठित होम लोन सलाहकार राजेश रजने को होम लोन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।

यह सम्मान समारोह राजधानी भोपाल के प्रतिष्ठित *5 सितारा होटल – जहां नुमा पैलेस* में आयोजित किया गया, जहाँ पूरे मध्य भारत से चयनित श्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था।

इस गरिमामय अवसर पर एलआईसी एचएफएल के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से –

🔷 रीजनल मैनेजर श्री प्रजोड विश्वनाथन जी,

🔷 डिविजनल रिलेशनशिप मैनेजर श्री विकास अवस्थी जी,

🔷 एवं एरिया मैनेजर श्री नितिन शुक्ला जी उपस्थित थे।

राजेश रजने ने बैतूल जिले में सैकड़ों परिवारों को प्रभावी होम लोन सलाह और सेवा प्रदान कर उनके सपनों का घर साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी, 7.50% वार्षिक ब्याज दर, और 0% प्रोसेसिंग फीस जैसी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुँचाने का कार्य इन्होंने पूरे समर्पण और ईमानदारी से किया।

राजेश रजने ने सम्मान मिलने पर कहा –

“यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरे ग्राहकों और पूरे बैतूल जिले के लिए है। उनका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। मैं भविष्य में और अधिक लोगों तक होम लोन की सहज और सरल सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”

राजेश रजने की यह उपलब्धि न केवल बैतूल जिले, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए प्रेरणा है। LIC HFL जैसी प्रतिष्ठित संस्था से मिला यह सम्मान उनके द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों और लोगों के प्रति उनकी सेवा भावना का प्रतीक है।

Previous post महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत 10 अगस्त को विशाल मशाल यात्रा इंदोरा से संविधान चौंक तक
Next post जल जंगल जमीन और अस्मिता के लिए संघर्ष ही आदिवासी दिवस है।