हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका ने बगडोना से सारनी तक निकाली भव्य तिरंगा वाहन रैली, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर

Spread the love

*हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका ने बगडोना से सारनी तक निकाली भव्य तिरंगा वाहन रैली, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर*

15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने किया जा रहा प्रेरित, आज मठारदेव मंदिर परिसर में होगी स्व सहायता समूह की रंगोली स्पर्धा।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार 12 अगस्त को बगडोना से सारनी तक विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया। पूरे शहर में निकाली गई यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत हुआ। यात्रा का समापन शहीद स्मारक सारनी में हुआ।

बगडोना में स्थित नगर पालिका के आनंद परिसर से मंगलवार को दोपहर 2 बजे तिरंगा वाहन रैली प्रारंभ हुई। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, पार्षदगण दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, जफर अंसारी, आकाश पंद्राम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम समेत अन्य लोगों ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रैली शोभापुर स्टाप, हाईस्कूल, सुपर मार्केट, एस.बी.आई. चौक, अंबेडकर चौक, जैरी चौक, कालीमाई, सतपुड़ा तौल होते हुए पाथाखेड़ा जी.एम. आफिस चौक पहुंची। यहां से पुराना बाजार, मस्जिद चौक, न्यू मार्केट, विजय क्रीडांगण होते हुए पाथाखेड़ा बस स्टैंड आई। यहां से रैली डब्ल्यूसीएल बैरियर, गुणवंत बाबा मंदिर, जय स्तंभ, शॉपिंग सेंटर होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। डीजे की धुन पर देशभक्ति गीत और देशभक्ति के नारों से पूरा शहर गूंज गया। तिरंगा वाहन यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत हुआ। रैली में नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारियों के दोपहिया, चौपहिया वाहन, नगर पालिका की फायर ब्रिगेड, टीपर वाहन, स्काई लिफ्ट समेत समस्त यूटीलिटी व्हीकल शामिल रहे। शहीद स्मारक पर नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों समेत अन्य अतिथियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद यहां देश भक्ति से ओतप्रोत संगीतमय कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर नोडल अधिकारी केके भावसार, सहायक नोडल अधिकारी कमलेश पटेल, रंजीत डोंगरे, दीपक पटेल, शीबू सिंह, परमेश्वर नागले, ददन सिंह, संदीप झपाटे, प्रकाश डेहरिया, अजय साकरे, दिलीप झोड़ समेत अन्य उपस्थित रहे।

*भारत माता और भारतीय सेना की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र*

रैली के दौरान खुली जीप पर भारत माता और भारतीय सेना की झांकी सजाई गई थी। दिल्ली पब्लिक स्कूल बगडोना के बच्चों ने उक्त झांकी का प्रदर्शन किया। गोलू राजपूत ने बताया कि बच्चे स्वयं रैली को लेकर उत्साहित होकर भारत माता और सैनिकों के वेष में उपस्थित हुए। मंच पर भारत माता और उक्त सैनिक बने बच्चों का सम्मान किया गया।

*आज मठारदेव मंदिर में होगी रंगोली स्पर्धा, शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलन*

स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम 13 अगस्त को शहीद स्मारकों पर होगा। इसी दिन मठारदेव मंदिर परिसर में स्व. सहायता समूह की महिलाओं की रंगोली स्पर्धा आयोजित की जाएगी। 14 अगस्त को स्मारक, शिलाफलकम पर पुष्पांजलि और शपथ कार्यक्रम होगा। शाम को यहां दीपों की रोशनी कर शहीदों को याद किया जाएगा।

-:

Previous post जनसैलाब उमड़ा बीटी एक्ट 1949 रद्द करने महाबोधि महाविहार को बौद्धो के अंतर्गत करने की मांग को लेकर नागपुर में भव्य धम्म मशाल यात्रा की शुरुआत।
Next post आर.डी. के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम मेड इन थ्रीडी, सीड द फ्यूचर एंटर प्रेन्योर्स प्रोग्राम में आरडीपीएस का हुआ चयन