
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकली प्रभात फेरी एवं साइकल रैली
*स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकली प्रभात फेरी एवं साइकल रैली*
सारनी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा शनिवार को शोभापुर के समस्त स्कूलों के बच्चे, शिक्षक गणों एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर, नगर पालिका के साथ प्रभात फेरी एवं साइकल रैली निकाली गई।
इसमें स्वच्छता निरीक्षक के.के भावसार एवं वार्डो के जनप्रतिनिधि द्वारा स्वच्छता रैली में सम्मिलित हुए। स्वच्छता को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी एवं साइकिल रैली विभिन्न वार्डों से गुजरी। जिसमें बच्चों ने स्वच्छता के संदेश देते हुए वार्डों के नागरिकों को जागरूक किया। इसके साथ वार्डो में जगह जगह श्रमदान का कार्य किया गया। ब्रांड एंबेसेडर रजनी श्रीवास्तव एवं स्वच्छता निरीक्षक द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए बच्चों को स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित किया गया। पीएम श्री एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर द्वारा वार्ड पार्षदों एवं सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
शनिवार सुबह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत् स्वच्छता में भागीदारी, हम सब की है जिम्मेदारी अभियान को लेकर जिओ सेंटर बगडोना के सदस्यों एवं नागरिकों, नगर पालिका सफाई मित्र एवं ओम साईं विजन भोपाल संस्था के आई.ई.सी मेंबरों द्वारा अपने शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता में भागीदारी निभाई। सभी ने अपने आसपास की कॉलोनीयों की साफ सफाई कर श्रमदान किया एवं कालोनियों में रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ ली।