सारनी: उत्कल घासी समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में जगन्नाथ रथयात्रा ढोल नगाड़े बजाकर निकाली ।

Spread the love

सारनी -उत्कल घासी समाज उत्थान समिति के तत्वावधान मेंसारनी जगन्नाथ रथयात्रा ढोल नगाड़े बजाकर निकाली ।

सारनी।प्रति अनुसार इस वर्ष में भी महाप्रभु श्री भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 7 जुलाई 2024 को श्री जगन्नाथ मंदिर सारनी से  रथयात्रा   गाजे बाजे ढोल नगाड़े डीजे साउंड के साथ नगर  भ्रमण हेतु बड़े ही धूमधाम से निकाली । उत्कल घासी  समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल के समाज के  युवा अध्यक्ष अमित सिंदूर सचिव कीर्ति नायक, संस्थापक सदस्य रंजीत डोंगरे,निराकार सागर  ने बताया कि भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा  2007 से सारनी नगर में रथयात्रा निकाली जा रही हैं  इस वर्ष 7 जुलाई 2024 को भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी रथयात्रा का महापर्व उत्सव रथयात्रा  गाजे बाजे ढोल नगाड़े डीजे हरि बोल नाम लेकर बड़े ही धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रथयात्रा में  श्री किशोर वरदे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारनी श्रीमती बर्दे  जी श्री जगदीश पवार उपाध्यक्ष नपा श्री संतोष पथोरिया न्याब तहसीलदार घोड़ाडोंगरी  श्री लक्ष्मीकांत महापात्र जनरल मैनेजर वेकोलि क्षेत्र श्री पी जे शर्मा श्री श्याम मदान श्री अरविंद सोनी श्री परमानंद सिंदूर वरिष्ठ अध्यक्ष  उत्कल समाज श्री चम्पेश्वर डोंगरे कार्यकारी अध्यक्ष उत्कल समाज श्री पीताम  सिंदूर वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्कल समाज श्री संजय  अग्रवाल श्री सुधा चंद्रा श्री बिक्की सिंह  श्रीमती भारती अग्रवाल श्री गणेश मस्की श्री योगेश बर्डे श्री रूमी बिलगेया जिला अध्यक्ष  विश्व हिंदू परिषद श्री ललन यादव अध्यक्ष बजरंग दल  श्री विनय मालवीय श्री मुकेश बत्रा श्री बृजमोहन सहगल श्री दशरथ डांगे श्री मनीष घोटे  श्री किरण झरबड़े श्री  भोजराज परमार श्री  हरि ओम कुशवाह श्री चंद्रशेखर टैगोर  श्री संजय रॉय  श्री अजय साकरे सभी आगंतुक अतिथियों  उपस्थिति में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु  की विशेष पूजा शृंगार हवन पूजन रथ पूजन कर रथ खींचते  रथयात्रा  प्रारंभ हुआ ।नगर पुरोहित पंडित श्री संतोष शर्मा जी महाराज और पंडित आलोक  मिश्रा जी महाराज ने भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से किए जाने हेतु सबसे पहले  हिंदू रीति रिवाजों विधि विधान परंपराओ पूजन हवन स्नान दूध दही गंगा जल  नैवेद्य भोग प्रसाद पूजन कराया गया  के बाद भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी के श्रंगार के बाद भगवान अपने बहन माता सुभद्रा जी और बड़े भाई भलभद्र जी के साथ  अपने रथ में गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ सुंदर आकर्षक रथ में तीनो भाई बहन भगवान  बलभद्र माता सुभद्रा महाप्रभु जगन्नाथ जी को  विराजित करा कर अपने श्री मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण कराया गया जिसमे भगवान जगन्नाथ जी की रथ खींचने के लिए नगर के हजारों  भक्तो की भीड़ ने पुण्य लाभ अर्जित किया और आशीर्वाद लिया । उन्होंने बताया की सारनी नगर  में हजारों की संख्या में लोग मंदिर में दर्शन किए और  सभी लोग मिलजुल कर रथयात्रा में रथ खींचकर  इस   महा उत्सव पर्व त्यौहार मनाया गया जिसमे नगर के श्रद्धालु भक्तगण और समाजिक धार्मिक संगठन के लोगो ने चोक चोराहो पर भगवान जगन्नाथ जी का स्वागत पूजन कर और प्रसाद फल मीठा इत्यादि   जगह जगह पर  वितरण किया गया।  उत्कल समाज के माताओं बहनों ने राधा  कृष्ण  और गोपियों की झाकी के सभी लोगो एक जेसे ड्रेस कोड   के साथ ओड़िया लोक नृत्य हरि बोल नाम कीर्तन भजनों पर एक से बढ़कर एक नृत्यों  की प्रस्तुतिया रथयात्रा  के साथ करते जा रहे थे जो की विशेष रूप से नगर के  लोगो भक्तो  के लिया आकर्षक का केंद्र बन रहा था।

Previous post जिला प्रधान न्यायाधीश श्री प्राण की अध्यक्षता में 200 से अधिक पौधे रोपित हुए
Next post जीरो वेस्ट जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों की प्लॉग रन का आयोजन स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रही नपा 23 जुलाई तक सतत जारी रहेगा अभियान, स्वच्छ भारत अभियान के तहत किया जा रहा जागरूक।