
एक पेड़ मां के नाम वहीं एक हरे भरे फलदार वृक्ष की हत्या।
जहां एक पेड़ मां के नाम वहीं एक हरे भरे फलदार वृक्ष की हत्या।
पाथाखेड़ा। एक तरफ सरकार एक पेड़ मां के नाम लगा रहीं है. जागरूक लोग भी आगे होकर इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें रहें है । वहीं दूसरी ओर कुछ बददिमागी लोग हरे भरे पेड़ काट रहें है इस तरह मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाथाखेड़ा के डीलिंग केम्प क्षेत्र वार्ड क्रमांक 28 में एक हरा भरा फलदार कटहल का बड़ा वृक्ष किसी करन नामक व्यक्ति के द्वारा बिना किसी कारण काट दिया गया है। इस बात की शिकायत सी एम हेल्पलाइन में की गई जिसमे नगर पालिका परिषद सारणी के द्वारा अपने पत्र क्रमांक 2024/ 101 के माध्यम से अनावेदक को नोटिस जारी किया गया है. जानकार बताते हैं कि इस मामले में थाने में भी शिकायत होना चाहिए ताकि ऐसे लोगों को सबक मिल सके. एक तरफ नगरपालिका ने जहां इस कृत्य को आपराधिक माना है. वही अनावेदक को इसके निराकरण करने के लिए भी समझाईस दी है. निराकरण नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी जारी कर दी है जानकारों का कहना है कि कायदे से इस प्रकरण में जाँच होकर अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए. जिससे कि इस टाइप के लोगों के लिए यह प्रकरण एक मिसाल बने और लोग हरे भरे पेड़ ना काटे।