कृमि मुक्ति दिवस पर 5 लाख 56 हजार 474 बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल दवा : श्री अक्षत जैन

Spread the love

कृमि मुक्ति दिवस पर 5 लाख 56 हजार 474 बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल दवा : श्री अक्षत जैन

बैतूल, 2 सितंबर 2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही आयुष्मान कार्ड की जिले में 89 प्रतिशत उपलब्धि को एक सप्ताह में शत प्रतिशत प्रयास कर 95 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतवार मृतकों की सूची एवं पलायन करने वालों की सूची उपलब्ध कराने हेतु सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि उनकी संख्या को आयुष्मान कार्ड लक्ष्य से कम किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 सितम्बर 2024 को कृमि प्रभावित बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई दी जाएगी। इसके अलावा मॉप अप दिवस के अवसर पर 13 सितंबर को भी छूटे हुए बच्चों को कृमि नाशक किया जाएगा। इस अभियान में समस्त विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों के (1 से 19 वर्ष) के अनुमानित 5 लाख 56 हजार 474 बच्चों किशोर/किशोरियों का एल्बेंडाजोल गोली का सेवन कराकर कृमिनाशक किया जाएगा।
संभागीय समन्वयक डॉ.दिनेश पांडे ने बताया कि कृमि मुक्ति कार्यक्रम एनीमिया को नियंत्रण करने हेतु किया जाता है, क्योंकि कृमि संक्रमण से बच्चों का जहां एक ओर शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है, वहीं दूसरी ओर उनमें खून की कमी व पोषण स्तर पर दुष्प्रभाव परिलक्षित होता है।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री गौतम अधिकारी, डॉ.जगदीश घोरे शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.प्रांजल उपाध्याय प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी, सर्वेलेंस ऑफीसर डॉ.अविनाश कनेरे, डॉ.अशोक कुमार उइके एनआरसी प्रभारी, एपीसी शिक्षा विभाग श्री सुबोध शर्मा, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला, उप जिला मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, डीसीएम श्री कमलेश मसीह, सीपीएचसी सलाहकार सुश्री रेजिना जेम्स एवं जिला स्टोर कीपर उपस्थित रहे।

Previous post कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शाहपुर के कोयलारी पहुंचकर विस्थापित परिवारों से की चर्चा
Next post कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नल जल योजना के कार्यों का किया औचक निरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन ठेकेदारों के अनुबंध तत्काल किए निरस्त