मजदूरों को मिठाई खिलाकर सरपंच ने की नूतन वर्ष की शुरुआत

Spread the love

मजदूरों को मिठाई खिलाकर सरपंच ने की नूतन वर्ष की शुरुआत

बैतूल। भैंसदेही तहसील की ग्राम पंचायत कौड़ी के सरपंच श्रीमती अनेदी सुनील उईके ने ग्राम कौड़ी एवं ग्राम कौड़ीया में परकुलेशन निर्माण कार्य के दौरान सभी मजदूरों को मिठाई बांटकर नूतन वर्ष मनाया। सरपंच श्रीमती अनेदी सुनील उईके ने कहा कि दिन-रात एक कर पसीना बहाकर परिवार का पालन करने वाले ये मजदूर जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं उनके लिए हम लोग अगर कुछ करते हैं तो यह हमारे लिए प्रसन्नता की बात है। मजदूर व्यक्ति है, चाहे वह बड़े पद पर है या छोटे पद पर, सब अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। इस दौरान उन्होंने नूतन वर्ष 2025 की बधाई भी दी। इस अवसर पर उप सरपंच रामदास सलामे, पंच गण लतिप मसराम, जगदीश हरसुले, मुन्नालाल वर्टी, प्रमोद बेले, दिनेश बड़ोदे, किशोर दहीकर, मोहन वर्टी, राजेश दहीकर, सुदेश उईके, संजय मालवीय, सन्तुलाल मर्सकोले मजदुर भूता, नंदु,शेषराव, शिवनदंन, छोटू, किशन, मेट रंगीलाल मेश्राम, सतीश सलामे, रामविलश सलामे,अजय काशदे, पूनम नागले उपस्थित थे।
Previous post 100 दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान में उच्च जोखिम 90 हजार 974 की हुई स्क्रीनिंग
Next post खंडवा में 1जनवरी को भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ प्रति आकृति स्वरुप को वंदना कर शौर्य दिवस मनाया