
भुवन ऋभु “मेडल ऑफ ऑनर” वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने
भुवन ऋभु “मेडल ऑफ ऑनर” वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने
बैतूल में सहयोगी संगठन प्रदीपन के साथ मिलकर बाल अधिकारों की सुरक्षा में निभा रहे अहम भूमिका

—बैतूल जिले से गहरा नाता—
भुवन ऋभु का मध्य प्रदेश विशेषकर बैतूल ज़िले से गहरा जुड़ाव है। यहां जेआरसी सहयोगी संगठन प्रदीपन के साथ मिलकर बाल विवाह और बच्चों की तस्करी के खिलाफ जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। प्रदीपन बैतूल की निदेशक रेखा गुजरे ने बताया कि यह सिर्फ भुवन जी का नहीं, बल्कि उन हजारों जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान है जो बच्चों की सुरक्षा के लिए संघर्षरत हैं। यह वैश्विक मान्यता हमारे प्रयासों को नई ऊर्जा देगी और हम 2030 तक बैतूल को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए संकल्पित हैं। भुवन ऋभु के कानूनी मार्गदर्शन और रणनीतिक हस्तक्षेपों ने बैतूल में बाल अधिकारों की सुरक्षा नीति को प्रभावित किया है। प्रदीपन उनके नेतृत्व में पिकेट रणनीति को अपनाकर बाल विवाह और बाल तस्करी के विरुद्ध सक्रिय कार्य कर रहा है।