
भोपाल ज़ुबैर मौलाना की गिरफ्तारी पर गरमाया मामला, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप – इंसाफ की मांग तेज
भोपाल ज़ुबैर मौलाना की गिरफ्तारी पर गरमाया मामला, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप – इंसाफ की मांग तेज।
मोहम्मद उवैस रहमानी 9893476893/9424438791
*भोपाल:*ज़ुबैर मौलाना की गिरफ्तारी के बाद नया विवाद सामने आया है। उनकी पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब ज़ुबैर को गिरफ्तार किया गया था, उस वक़्त उनके चेहरे पर दाढ़ी थी और सिर पर बाल थे। लेकिन अब पुलिस यह दावा कर रही है कि ज़ुबैर ने हुलिया बदल कर छिपने की कोशिश की थी। ज़ुबैर की पत्नी का कहना है कि अगर गिरफ्तारी के समय उनके पति की दाढ़ी और बाल मौजूद थे, तो फिर उन्हें हटाया किसने? उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम पुलिस ने किया है, जो कि न सिर्फ अमानवीय बल्कि असंवैधानिक भी है।
ज़ुबैर की पत्नी और बहन ने इस मामले में मुस्लिम तंज़ीमों से मदद की अपील की है, ताकि ज़ुबैर को न्याय मिल सके। उनका कहना है कि ज़ुबैर बेगुनाह हैं और उन्हें झूठे मामले में फँसाया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि “गोली ज़ुबैर ने नहीं चलाई थी।”
ज़ुबैर की पत्नी ने कहा, “इस्लाम में दाढ़ी इज्जत और शान की निशानी है, लेकिन पुलिस ने जानबूझकर इसे हटा दिया, जो सीधे-सीधे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने जैसा है। हम मध्य प्रदेश सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।”
यह मामला अब न सिर्फ कानूनी, बल्कि धार्मिक और सामाजिक संवेदनशीलता का रूप ले चुका है। ज़ुबैर के परिवार की तरफ से उठाई गई आवाज़ अब व्यापक समर्थन की ओर बढ़ रही है।