मॉक ड्रिल गैस गोदाम के पास ट्रांसफार्मर में आग की सूचना, नपा की फायर टीम ने 5 मिनट में पाया आग पर काबू, बिजली और सामान्य आग बुझाने का किया अभ्यास

Spread the love

*मॉक ड्रिल गैस गोदाम के पास ट्रांसफार्मर में आग की सूचना, नपा की फायर टीम ने 5 मिनट में पाया आग पर काबू, बिजली और सामान्य आग बुझाने का किया अभ्यास*

आपात स्थिति को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मॉक ड्रिल के निर्देश, प्लांट के पूर्व सहायक अग्निशमन अधिकारी के दिशा निर्देशन में हुई मॉक ड्रिल।_

सारनी। नगर पालिका सारनी के फायर स्टेशन में दोपहर करीब 12.50 बजे फोन पर सूचना मिली कि वार्ड क्र. 1 इंडेन गैस गोदाम के पास एक बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। फोन पर मिली सूचना को संवेदनशील मानते हुए नगर पालिका की फायर ब्रिगेड तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई। यहां पहुंचकर टीम ने क्विक रिस्पांस (त्वरित कार्यवाही) दिखाते हुए महज 5 मिनट में आग पर काबू पाया। दरअसल, आपत स्थिति को देखते हुए यह पूरा घटनाक्रम मॉक ड्रिल का एक हिस्सा थी।

नगर पालिका सारनी द्वारा 14 मई को निकाय क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम के मार्गदर्शन में आपात स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। निकाय क्षेत्र के इंडेन गैस गोदाम वार्ड क्र. 01 के पास ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना पर उक्त मॉक ड्रिल की कार्यवाही की गई। दोपहर 12.50 बजे उक्त घटना की सूचना नगर पालिका के फायर स्टेशन को प्रदान की गई। आपत स्थिति को देखते हुए नगर पालिका का फायर वाहन घटना स्थल पर मात्र 03 मिनट के रिस्पांस टाइम में पहुंचा। इसके बाद 02 मिनट के रिस्पांस टाइम में डी. सी.पी. गैस सिलेंडर के माध्यम से ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया गया। चूंकि आग गैस गोदाम के पास लगी थी इसलिए इसे बेहद संवेदनशील मानते हुए कार्यवाही की गई। इसके बाद ट्रांसफार्मर के केबल से झाड़ियों और आस-पास की घास-फूस में फैली आग को मॉनीटर एवं होज पाइप के माध्यम से बुझाया गया। मॉक ड्रिल म.प्र. पॉ. जन. कं. के रिटायर सहायक अग्निशमन अधिकारी एस. के. तालमपुरिया के निर्देशन में की गई। मॉक ड्रिल का कुल बाइंडअप टाइम 15 मिनट रहा गया। बाइंडअप टाइम (आग लगने से बुझाने तक का पूरा समय) में फायर वाहन आग बुझाकर वापस फायर स्टेशन पहुंच गया था। इस मॉक ड्रिल में वाहन प्रभारी सुखदेव बोरहपी एवं फायर विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि आपत स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका द्वारा समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। इसे लेकर आम लोगों में भी जागरूकता फैलाई जा रही है। आग लगने, संदिग्ध वस्तु दिखाई देने समेत अन्य कोई घटना दिखाई दे तो आम जन डायल-100, स्थानीय पुलिस थाना, फायर स्टेशन को सूचना दे सकते हैं।

 

Previous post जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राजीव तिगड्‌ढा एवं गुणवंत मंदिर के पास श्रमदान से की सफाई, जलस्रोतों का किया जा रहा संरक्षण
Next post कांतिशिवा टॉकीज में “फुले” फिल्म देखने आमला से उमड़े दर्शक