वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन किए जाने की मांग

Spread the love

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन किए जाने की मांग

सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायत के निराकरण की मांग

बैतूल। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन किए जाने को लेकर राजेंद्र वार्ड निवासी सोहनलाल राठौर ने कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। आवेदक श्री राठौर ने बताया कि नियम विरुद्ध जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर 2 सितंबर 2023 को किए जाने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि शिकायत के बाद बैतूल  एसडीएम द्वारा इस मामले की जांच शुरू की गई थी और जांच रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया था। लेकिन अब तक अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र को निरस्त नहीं किया गया है। इस शिकायत के संदर्भ में कार्यालय आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग द्वारा 16 अप्रैल 2025 को पत्र जारी कर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत के निराकरण के लिए विस्तृत तथ्यात्मक प्रतिवेदन और स्पष्ट अभिमत दर्ज करने का निर्देश दिए थे। लेकिन इस मामले में कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया और शिकायत का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। इसके पहले भी 10 फरवरी 2025 को पत्र द्वारा इस मामले के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। अब यह शिकायत बीस माह पुरानी हो चुकी है और आवेदक के अनुसार अधिकारियों की ओर से गंभीरता की कमी साफ नजर आ रही है। श्री राठौर ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि मामले का शीघ्र समाधान किया जाए और पोर्टल पर निराकरण दर्ज किया जाए।
Previous post कांतिशिवा टॉकीज में “फुले” फिल्म देखने आमला से उमड़े दर्शक
Next post जमीनी लेनदेन को लेकर झाड़ेगांव निवासी सुमित्रा बाई ने की शिकायत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन