
सृजन कार्यक्रम का सफल समापन: आत्मरक्षा के लिए किशोर-किशोरियों को मिला सशक्त मंच
सृजन कार्यक्रम का सफल समापन: आत्मरक्षा के लिए किशोर-किशोरियों को मिला सशक्त मंच
100 किशोर-किशोरियों को प्रमाण पत्र किए वितरित

समापन अवसर पर एसपी श्री झारिया ने बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों ने आत्मरक्षा, स्वास्थ्य, हाइजीन, लैंगिक समानता और बाल संरक्षण जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है, जो उनके भविष्य के लिए अमूल्य है। पुलिस विभाग आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। एडिशनल एसपी कमला जोशी ने किशोर-किशोरियों के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के चेहरे पर आज सच्चा आत्मबल और जागरूकता झलक रही है, यही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता है।
–अभिभावकों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं की साझा—
प्रदीपन संस्था की डायरेक्टर रेखा गुजरे ने बताया कि यह कार्यक्रम किशोरों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ सामाजिक विषयों पर भी सजग करता है। उन्होंने पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया कि उन्होंने यह पहल शुरू की। इस दौरान अभिभावकों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की। अनुष्का की माता सुषमा निरापुरे और आकांक्षा की माता ने कहा कि बच्चों ने हेल्थ हाइजीन, गुड टच-बैड टच, बाल विवाह, बाल संरक्षण जैसे विषयों पर जो सीखा है, वह उनके जीवन भर काम आएगा। आज जो ज्ञान मिला है, वह किसी किताब में नहीं सिखाया जाता। समापन समारोह में 100 किशोर-किशोरियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शर्मीली बिलवाड़, अजाक थाना डीएसपी शिखा भलावी, एसडीओपी शालिनी परस्ते, थाना प्रभारी अंजना धुर्वे, आरआई दिनेश कुमार मर्सकोले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन प्रदीपन संस्था की क्लस्टर काउंसलर चारूलता वर्मा ने किया और थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ समापन किया।